सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को नई दिल्ली लोकसभा सीट के मोती नगर इलाके में रोड शो करते हुए ये कहा कि मैं जेल में था, मुझसे मेरी पत्नी, भगवंत मान और सौरभ भारद्वाज मिलने आते थे। ये लोग मुझसे कहते थे आपकी तबीयत कैसी है? मैं इनसे यही कहता था कि मेरी छोड़ो, ये बताओ मेरे दिल्लीवालों की तबीयत कैसी है? बिजली चौबीसों घंटों आ रही है या नहीं, महिलाओं को मुफ्त सफर मिल रहा है या नहीं? इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया। आखिर मेरा कसूर क्या था.
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर निकलने के बाद चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। चुनाव प्रचार के पहले दिन इन्होंने दक्षिणी दिल्ली में सहीराम पहलवान और पूर्वी दिल्ली में कुलदीप कुमार के पक्ष में रोड शो कर वोट करने की अपील की। वहीं दूसरे दिन यानी रविवार को नई दिल्ली लोकसभा सीट के मोती नगर इलाके में रोड शो करते हुए ये कहा किमैं जेल में था, मुझसे मेरी पत्नी, भगवंत मान और सौरभ भारद्वाज मिलने आते थे। ये लोग मुझसे कहते थे आपकी तबीयत कैसी है? मैं इनसे यही कहता था कि मेरी छोड़ो, ये बताओ मेरे दिल्लीवालों की तबीयत कैसी है? बिजली चौबीसों घंटों आ रही है या नहीं, महिलाओं को मुफ्त सफर मिल रहा है या नहीं? इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया। आखिर मेरा कसूर क्या था?
CM केजरीवाल ने कहा कि आखिर मेरी गलती यही थी ना कि मैंने दिल्लीवालों के लिए अच्छे स्कूल बनाकर दिए। मैंने दिल्लीवालों को मोहल्ला क्लिनिक खोलकर दिए. दिल्लीवालों का इलाज मुफ्त कर दिया। शिक्षा मुफ्त कर दिया. अस्पताल अच्छे बना दिए। यही कसूर है ना मेरा? आपलोगों के लिए मैंने दिल्ली के अस्पतालों में इलाज, फ्री दवाईयों का इंतजाम किया।उन्होंने कहा कि जब मैं तिहाड़ गया तो इन्होंने 15 दिन के लिए मेरी दवाई बंद कर दी. मैं शुगर के मरीज हूं. जब बाहर था तब रोज 52 यूनिट इंसुलिन लेता था. जेल में उन्होंने मेरी इंसुलिन बंद कर दी। मेरा कसूर यह है कि जब मेरी सरकार बनी थी 2015 में, उस वक्त 10-10 घंटे के पावर कट लगते थे, लेकिन मैंने 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया. ये लोग सबकुछ बंद करना चाहते हैं। दिल्ली सरकार को ठप करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें:
रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) में सरकारी नौकरी पाने का है सुनहरा अवसर, इतनी होगी मंथली सैलरी