मजेदार जोक्स: पति पत्नी मंदिर में पूजा करने गए

पति पत्नी मंदिर में पूजा करने गए।
पति- तुमने क्या मांगा?
पत्नी- आप और मैं सात जन्म तक साथ रहें
और तुमने क्या मांगा?
पति- भगवान करे ये मेरा सांतवा जन्म हो।😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

पति अपनी नाराज पत्नी को रोज फोन करता है।
सासूजी- कितनी बार कहा कि वो अब तुम्हारे घर नहीं आएगी फिर क्यों रोज रोज फोन करते हो?
जमाई- सुन कर अच्छा लगता है इसीलिए।😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

पिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था।
एक विदेशी आदमी आया और उसने पिंटू को रोका।
पिंटू- ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या?
विदेशी- मुझे ताज महल जाना है।
पिंटू- तो जा ना. सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?😜😂😂😂😛🤣

*************************************************************************************************

सरदार लड़की वालों के यहाँ रिश्ता लेकर पहुंचा।
मां-बाप बोले- हमारी बेटी अभी पढ़ रही है।
सरदार बोला- कोई बात नहीं जी हम एक-दो घंटे बाद आ जाएंगे।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: हाइट ऑफ पाजिटिव ऐट्टियूड