अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। ऑनर ने इस साल की शुरुआत में चीन में हॉनर मैजिक V2 2024 पेश किया था। अब कंपनी ने बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन मैजिक वी2 को इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया है।
बता दें, ऑनर का मैजिक वी2 सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड5 और गूगल के पिक्सल फोल्ड को टक्कर देगा। कंपनी के मुताबिक, हॉनर मैजिक V2 2024 की पहली तिमाही में यूरोप में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वहीं कीमत ई बात करें तो कंपनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। आइए आपको इस नए स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स सपेक्स के बारे में और डिटेल से जानकारी देते हैं।
Honor Magic V2 की स्पेसिफिकेशन
हॉनर मैजिक V2 2024 में QHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। फोन खोलने पर, अंदर 9:78:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 7.92 इंच का फोल्डेबल OLED पैनल है। हॉनर मैजिक V2 9.9 मिमी पतला है और इसका वजन 231 ग्राम है।
हॉनर का कहना है कि मैजिक वी2 में दोबारा डिजाइन किया गया टाइटेनियम हिंज है। कंपनी की मानें तो यह फोल्डेबल 400,000 से अधिक बार इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप इसे रोजाना 100 बार इस्तेमाल करते हैं तो आप इसे 10 साल तक इस्तेमाल कर सकेंगे।
Honor Magic V2 की खूबियां
इस फोन की खास फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर देखने को मिलता है। फोन में 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन एंड्राइड 13-बेस्ड मैजिकओएस 7.2 कस्टम स्किन पर रन करता है।
स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 20MP टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया गया है।
यह भी पढे –