आजकल साइनस की समस्या बहुत आम है.लोगो को साइनस के जाम होने से तकलीफ तब ज्यादा होती हैं.जब वह लेटते और आराम करते हैं. लेकिन फिर भी बहुत चींजो के कारण हो सकती हैं,आइये जानते है इससे छुटकारा पाने के कुछ उपाय।
कपालभाती और जलनेति साइनस की समस्या से कैसे मदद कर सकते हैं.
आपके साइनस को संतुलित रखना और भीतरी होने वाले तरल के बहाव को निर्बाध रखना बहुत ज्यादा जरूरी है. अब सवाल यह हैं की हम इस स्थिति में कैसे पहुंच सकते हैं. अगर आप कपालभाति काफी समय से कर रहे हैं, तो आपके भीतरी संतुलन को स्थापित करने में मदद करती है, अगर आप इस दिशा में कुछ शुरुआती चीज़ें और चाहते हैं. तो आप अपने बलगम को कम करने के लिए जलनेति’ कर सकते हैं लेकिन यह अभ्यास पूरी कुशलता व सही तरीके से सिखाया जाना चाहिए।
हर तरल पदार्थ को सुखा देना ठीक नहीं है:-
ज्यादा बलगम जाम की स्थिति उत्पन कर देता हैं. तो इसका एक ही उपाय हैं की बलगम के स्तर को कम करने की कोशिश करी जाये,दूसरा, पता लगाना चाहिए की यह साइनस में कुछ जगह बार बार जाम हो रही हैं. इस समस्या में दवाई का ज्यादा उपयोग करने से वह तरल को सूखा देती हैं.अगर एक सीमा के बाद आपके शरीर में एलेर्जी नहीं हैं फिर उसका सुखना आपके लिए कही से भी ठीक नहीं कहा जा सकता !
एलेर्जी के कारण :-
साइनस का जाम होना एलर्जी के कारण भी हो सकता है। अगर आपके घर में कोई भी एलेर्जी वाली चीज़ें हैं. तो आपको साइनस के होने के चांस हैं, तो सबसे पहले घर की साफ सफाई का हमेसा ध्यान रखे, और दूसरा तरीका हैं इस एलेर्जी से लड़ने के लिए अपने भीतर प्रतिरोधक को पैदा कीजिए। शरीर को प्रतिरोधी बनाने का एक तरीका है भोजन करने के बाद एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद जरूर ले, और इसके १ या २ घंटे बाद तक पानी मत पिए, यह आपके शरीर में ‘ईसिनोफिल लेवेल’ को घटाएगा और आपके शरीर की एलेर्जी काफी कम हो जाएंगी, ऐसा तभी होगा दही एक खास गाय के दूद से तैयार किया जाएगा.
सेहत के लिए शहद और सूर्य नमस्कारहैं फायदेमंद:-
बलगम जैसी परेशानी क लिए एक आसान सा काम तो आप तुरंत ही कर सकते हैं, सुबह उठने के बाद शहद को गरम पानी में मिलके रोज ले, इसके लिए आप डेयरी पदार्थों को छोड़कर शहद को गरम पानी क साथ ले जिससे आपका स्वस्थ अच्छा रहेगा। और एक खास अवधि तक कपालभाति सुबह उठते ही सबसे पहले सूर्य नमस्कार या सूर्य क्रिया करें। अगर आप अपने इन अभ्यास को हमेसा जारी रखेंगे अपने सिस्टम में पर्याप्त मात्रा में उष्ण व समतप्राण पैदा कर लिया है तो आपकी बलगम की शारी समस्या ख़तम हो जाएंगी लेकिन दवाई क द्वारा बलगम को सुखना कही से भी सही नहीं हैं.
डेयरी पदार्थों के सेवन से बचे :-
बड़े पैमाने पर तैयार होने वाला दही सही नहीं हो सकता है। हज़ारो गायो का दूध मिलाकर दही काम नहीं आएगी।दुनिया भर में आज भी लोग दूध पी रहे हैं. ‘जो फैक्ट्री फार्म्स’ में तैयार होता हैं, लेकिन उस स्थिति में दूध के सेवन के जो फायदे हैं, दरअसल जो ‘एनिमल प्रोडक्ट्स’ कई जानवरो की चीजों से इकठा करके बनाये जा रहे हैं उसके इस्तेमाल से फायदे कम और नुकसान काफी ज्यादा होते हैं, अगर आप पशुओं से प्राप्त किसी चीज का सेवन कर रहे हैं तो वह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा , यह हमेसा ध्यान रखे की वह पदार्थ एक ही पशु से लिया जाए। अगर आप बड़े पैमाने पर तैयार डेयरी पदार्थों का सेवन बंद कर दें। तो कुछ ही समय में आपकी सभी समस्या दूर हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें:-
फिल्म लापता लेडीज का नया गाना बेड़ा पार हुआ रिलीज, विदाई की थीम पर आधारित है यह सॉन्ग