गर्मी में हमें कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इन समस्याओं में स्किन की परेशानी होना आम बात है। ऐसे में हमें स्किन का विशेष ख्याल रखना चाहिए। अगर आप सोच रहे हैं कि कोरोनाकाल में घर में बैठे हैं, तो स्किन को इससे कोई असर नहीं पड़ेगा, तो यह आपकी गलती है। घर पर बैठे-बैठे भी स्किन को कई तरह की परेशानी हो सकती है। घर के अंदर रहने से भी तेज धूप आपकी स्किन पर बुरा असर डाल सकते हैं। कई लोगों को घर में रहते-रहते भी टैनिंग की परेशानी होने लगती है। ऐसे में स्किन की देखभाल करना बहुत ही जरूरी है। स्किन में टैगिंन होने पर हमारी खूबसूरती खराब हो जाती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप टैनिंग की परेशानी को 1 ही बार में दूर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं टैनिंग की परेशानी को कैसे करें दूर?
चोकर, बेसन और हल्दी- चोकर में पाए जाने वाला गुण स्किन की टैनिंग को कुछ ही समय में ठीक र सकता है। एक कई लोगों द्वारा आजमाया हुआ नुस्खा है। इससे स्किन की डार्कनेस कुछ ही समय में दूर हो सकती है। साथ ही आपकी स्किन को सॉफ्टनेस भी मिल सकता है। साथ ही बेसन और हल्दी में मौजूद गुण आपके स्किन की गंदगी को अंदर से साफ करते हैं और आपकी स्किन को रिफ्रेश कर सकते हैं।
कैसे बनाएं फेसपैक- इस फैसपैक को तैयार करने के लिए 2 चम्मच बेसन लें। इसमें 3 से 4 चम्मच चोकर मिलाएं। इसके बाद इसमें 1 से 2 चुटकी हल्दी का पाउडर मिक्स करें। अब सभी सामाग्री में गुलाबजल मिक्स करके इसे अच्छे से मिलाएं। तैयार मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। अगर आप चाहें, तो इसे बाजुओं, गर्दन के पीछे यानि टैनिंग वाले अन्य स्थान पर भी लगा सकते हैं। इसके बाद इस पैक को कुछ समय के लिए लगा हुआ छोड़ दें। इसके बाद इसे अच्छी तरह मलें और फिर ठंडे पानी से साफ कर लें। ध्यान रहे कि इस पैक के बाद आपको 1 दिन तक साबुन का इस्तेमाल नहीं करना है। सप्ताह में 2 से 3 बार इस पैक के इस्तेमाल से टैनिंग की परेशानी दूर हो जाएगी।
केला और दूध- अधिकतर जिम माने वाले लोग केला और दूध का सेवन करते हैं। केला और दूध के सेवन से शरीर स्वस्थ रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों चीजों के मिश्रण से आपकी स्किन पर भी निखार आ सकता है। जी हां, आपकी स्किन से डार्कनेस को दूर करने में केला और दूध कारगर है। यह एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर की तरह कार्य करता है। साथ ही आपकी स्किन पर ग्लो ला सकता है।
कैसे बनाएं यह फेसपैक- केले और दूध का फेसपैक तैयार करने के लिए 1 अच्छे से पका हुआ केला लें। इसे छिलकर अच्छे से मथें। इसके बाद इसमें 2 से 3 चम्मच दूध मिलाएं। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद अपने डार्क स्किन के हिस्से पर इस पैक को लगाएं। करीब 30 मिनट बाद इसपकर हल्के हाथों से मसाज करते हुए छुड़ाएं। इसके बाद ठंडे पानी से इसे धो लें।
यह भी पढ़ें:
गर्मियों में होठों पर जमी पपड़ी हटाने के 3 आसान घरेलू उपाय, सूखे होठों की समस्या होगी दूर।