‘हैरी पॉटर’ के ‘प्रोफेसर डंबलडोर’ Sir Michael Gambon का निधन, एक्टर ने 82 साल की उम्र में ली आखिरी सांसे

हॉलीवुड फिल्म ‘हैरी पॉटर’ (Harry Potter) में एल्बस डंबलडोर की भूमिका निभाने वाले एक्टर सर माइकल गैंबोन (Sir Michael Gambon) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल एक्टर का हाल ही में निधन हो गया है. उन्होंने 82 साल की उम्र में अस्पताल में आखिरी सांसे ली है. इसकी जानकारी एक्टर की पत्नी और बेटे ने दी है. एक्टर की मौत की खबर से ना सिर्फ उनकी फैमिली बल्कि फैंस को भी गहरा सदमा लगा है.

एक्टर की पत्नी ने निधन की जानकारी देते हुए कही ये बात

Publicist Clair Dobbs के अनुसार सर माइकल गैंबोन के निधन की जानकारी उनकी पत्नी लेडी गैंबोन और बेटे फर्गस ने दी. ये खबर देते हुए उन्होंने कहा कि, “हमे सर माइकल गैंबोन के निधन की घोषणा करते हुए बहुत ज्यादा दुख हो रहा है. वो एक प्यारे पति और पिता थे.

निमोनिया की बीमारी की वजह से हुई एक्टर की मौत

दिवंगत एक्टर की पत्नी ने आगे कहा कि, सर माइकल गैंबोन की मौत निमोनिया की बीमारी की वजह से हुई है. इस बीमारी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन डॉक्टकों की कोशिश के बावजूद उन्होंने दम तोड़ दिया. उन्होंने ये भी कहा कि सर माइकल ने बहुत ही शांति के साथ 82 साल की उम्र में आखिरी सांसे ली है. ऐसे में हम चाहते हैं कि आप इस बुरे वक्त में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और आपके समर्थन और प्यार के संदेशों के लिए धन्यवाद..”

थिएटर में भी बेहतरीन काम कर चुके थे एक्टर

बता दें कि सर माइकल ने ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि थिएटर्स में भी उम्दा भूमिका निभाई है. एक्टर ने पिंटर, बेकेट और एक्बोर्न के नाटकों में बेहतरीन काम किया है. हालांकि फैंस उन्हें ज्यादात्तर हैरी पॉटर के लिए ही याद करते हैं.

यह भी पढे –

 

कैक्टस से होते हैं चौकाने वाले फायदे, दूर करता है इन सभी समस्याओं को