काले, घने और लंबे होंगे बाल, घर पर बना तेल करेगा कमाल, जानिए बनाने का तरीका

लंबे बाल आखिर किस लड़की को पसंद नहीं होते हैं. कमर तक लंबे और घने बाल रखना हर महिला चाहती है. लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद बाल लंबे नहीं हो पाते हैं. ऐसा पोषक तत्वों की कमी की वजह से हो सकती है. खानपान को बेहतर बनाकर पोषक तत्वों की कमी को दूर किया जा सकता है. हालांकि, बालों को घना, खूबसूरत और लंबा बनाने के लिए ऑयलिंग भी बेहद जरूरी है. मार्केट में आज कई तरह के हेयर ऑयल मौजूद है. हालांकि, इनमें मौजूद केमिकल्स की वजह से बाल टूटने और झड़ने भी लगते हैं. ऐसे में घर में बना खास तेल लगाकर बालों की की ग्रोथ बेहतर बना सकते हैं. आइए जानते हैं बालों की ग्रोथ के लिए होममेड हेयर ऑयल कैसे बनाएं…

हेयर ऑयल बनाने का सामान
एलोवेरा- 1 पत्ती
करी पत्ता- 10-15
सरसों तेल – 1 कप
नारियल तेल- 1 कप
आंवला पाउडर – 1 चम्मच
भृंगराज पाउडर – 1 चम्मच
मेथी दाना – 2 चम्मच
रीठा – 2 चम्मच

हेयर ऑयल बनाने का तरीका
सबसे पहले लोहे की कढ़ाही लेकर इसमें सरसों और नारियल का तेल डालें.
अब इस तेल में मेथी दाना, रीठा और करी पत्ता काटकर डाल दें.
जब आंच पर तीनों का रंग बदल जाए तो इसमें आंवला और भृंगराज का पाउडर डालकर गर्म करें.
अब गैस की आंच को बंद कर तेल को ठंडा होने दें.
जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे किसी चीज में रख लें.

घर पर बने तेल बालों में कैसे लगाएं
घर पर तेल बनाने के बाद अब बारी उसे बालों में लगाने की. सबसे पहले बालों के स्कैल्प पर इसे आराम से मसाज करें और लगाएं. करीब 2 घंटे तक इसे बालों में छोड़ दें. इसके बाद बालों को अच्छी तरह पानी से साफ कर लें. हफ्ते में कम से कम दो बार इसे लगाने से बालों को भरपूर पोषण मिलेगा और उसकी ग्रोथ अच्छी होगी.

यह भी पढे –

 

जानिए,अगर आप भी हैं टमाटर खाने के शौकीन, तो जरा संभल जाएं…सिर्फ फायदे ही नहीं इसके नुकसान भी हैं