इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने की चाहत हर युवा की होती है। अगर आप भी आईबी में नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। इसके लिए आईबी ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं।
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वे MHA की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आईबी की इस भर्ती के जरिए कुल 660 पदों पर नियुक्तियां होने जा रही हैं।
जो लोग इन पदों पर नौकरी पाने की सोच रहे हैं, वे 29 मई या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए ACIO-I/Exe, ACIO-II/Exe, JIO-II/Exe, JIO-I/Exe, JIO-II/Tech, SA/Exe, ACIO-II/Civil Works, JIO-I/MT आदि पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आईबी में भरे जाने वाले पद
इंटेलिजेंस ब्यूरो/बॉर्डर ऑपरेशन इंस्टीट्यूट (आईबी/बीओआई) के अंतर्गत विभिन्न ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती की जा रही है।
एसीआईओ-I/एक्सई- 80 पद
एसीआईओ-II/एक्सई- 136 पद
जेआईओ-I/एक्सई- 120 पद
जेआईओ-II/एक्सई- 170 पद
एसए/एक्सई- 100 पद
जेआईओ-II/टेक- 8 पद
एसीआईओ-II/सिविल वर्क्स- 3 पद
जेआईओ-I/एमटी- 22 पद
हलवाई-कम-कुक- 10 पद
केयरटेकर- 5 पद
पीए (पर्सनल असिस्टेंट)- 5 पद
प्रिंटिंग-प्रेस-ऑपरेटर- 1 पद
कुल 660
आईबी में नौकरी पाने की योग्यता
इंटेलिजेंस ब्यूरो/बॉर्डर ऑपरेशन इंस्टीट्यूट (आईबी/बीओआई) के अंतर्गत भरे जाने वाले पदों के लिए आवेदन करने वालों के पास आधिकारिक अधिसूचना में दी गई प्रासंगिक योग्यता होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:
तेजी से बाल बढ़ाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं दालचीनी, झड़ते बालों से भी मिलेगी राहत