IIM में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, ग्रेजुएट भी कर सकते है आवेदन

भारतीय प्रबंधन संस्थान से पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं हो सका है, तो अब यहां काम करके इसे पूरा कर सकता है. IIM लखनऊ ने प्रोग्राम असिस्टेंट के पदों पर बहाली के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आईआईएम लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट iiml.ac.in के द्वारा इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई 16 मई तक या उससे पहले कर सकते हैं.

आईआईएम के इस भर्ती के तहत प्रोग्राम असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाने वाली है. अगर आप भी आईआईएम में नौकरी पाने का मन बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

IIM में अप्लाई करने के लिए जरूरी योग्यता

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/प्रतिष्ठित संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा पास होना चाहिए और अन्य शैक्षणिक रिकॉर्ड में लगातार अच्छा होना चाहिए. साथ ही बी.टेक या एमबीए या बीसीए/एमसीए रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. इसके अलावा कम से कम 3 साल का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए.

IIM में इन आयुसीमा वाले कर सकते हैं अप्लाई

इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा अप्लाई फॉर्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि के अनुसार 35 वर्ष होनी चाहिए.

IIM में चयन होने पर मिलेगी सैलरी

जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच भुगतान किया जाता है.

यहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई लिंक
IIM Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
IIM Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक

आईआईएम में ऐसे होगी बहाली

उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में लिखित/स्किल टेस्ट/इंटरव्यू शामिल हो सकता है. लिखित/स्किल टेस्ट/इंटरव्यू की तिथि बाद में नोटिफाई की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन केवल ईमेल के माध्यम से किया जाता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बीच-बीच में अपना ईमेल चेक करते रहें.

यह भी पढ़ें:-

MHA Recruitment 2024: गृह मंत्रालय में बिना परीक्षा ऑफिसर बनने का है सुनहरा मौका, ग्रेजुएट जल्द करें आवेदन