बिहार में Government Jobs, पंचायती राज विभाग में15 हजार से अधिक वैकेंसी, पढ़ें यहां पूरी डिटेल

बिहार में बंपर वैकेंसी निकलने वाली हैं। पंचायती राज विभाग में लगभग 15 हजार से अधिक वैकेंसी होंगी. खास बात यह है कि इन नौकरियों को 6 माह के अंदर पूरा करने का टारगेट रखा गया है.CM नीतीश कुमार के संकल्प पत्र के तहत 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है. इसके तहत पंचायती राज विभाग में नौकरियां दी जाएंगी.यहां पढ़ें पूरी डिटेल

बता दे की युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है.बिहार के युवाओं के लिए बड़ी संख्‍या में सरकारी नौकरियां निकलने वाली हैं. बिहार के पंचायती राज विभाग में लगभग 15 हजार से अधिक भर्तियां होंगी. खास बात यह है कि इन नौकरियों को सरकार 6 महीने के भीतर भर्तियों का काम पूरा कर लेगी. पंचायती राज विभाग मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के संकल्प के तहत 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरियों देने का वादा किया गया है. इसी के तहत पंचायती राज विभाग में नौकरियां दी जाएंगी.

15 हजार 610 पदों पर भर्तियां
बिहार के पंचायती राज विभाग में कुल 15 हजार 610 भर्तियां निकाली जाएंगी. इन नौकरियों में कुल स्थायी पदों की संख्या 4351 है, वहीं अस्थायी पदों (संविदा) की कुल संख्या 11,259 है. जो भी युवा सरकारी नौकरी की तलाश में हों वह इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

कितने स्थायी पद
बिहार के पंचायत राज विभाग में 4351 स्थायी पद हैं, जिसमें पंचायत राज पदाधिकारी के 112, अंकेक्षक के 28, पंचायत सचिव के 3525, निम्नवर्गीय लिपिक के 504, कार्यालय परिचारी के 05, जिला परिषद कनीय अभियंता के104, जिला परिषद में निम्नवर्गीय लिपिक के 72 पद शामिल हैं.

अस्थायी पद (संविदा) के कितने पद
बिहार के पंचायती राज विभाग में अस्‍थायी पदों की संख्‍या 11,259 है, जिसमें लेखापाल सह IT असिस्टेंट के 7070, तकनीकी सहायक के 556, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 03, ग्राम कचहरी सचिव के 1400, ग्राम कचहरी न्यायमित्र के 2230 पद शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

जियो एयर फाइबर की सुपर स्पीड का सीक्रेट है, स्टैंडअलोन 5जी टेक्नोलॉजी – ओपन सिग्नल