केंद्र सरकार ने महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रेस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप तथा वेबसाइट पर रोक लगा दी है। सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर यह आदेश जारी किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने देर रात एक आदेश जारी कर महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रेस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म पर रोक लगा दी है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापेमारी और जांच के बाद केंद्र सरकार से इसकी सिफारिश की थी।
केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जारी किए गए बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐसा करने का अधिकार होने के बावजूद इन मंचों पर रोक लगाने का अनुरोध नहीं किया। चंद्रशेखर ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रेस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइट पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि महादेव ऐप मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ से करीब पांच करोड़ की नकदी जब्त की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले हफ्ते जारी बयान में दावा किया था कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए हैं। ईडी ने इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस के कांस्टेबल भीम सिंह यादव और असीम दास को धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे पहले ईडी ने सितंबर में महादेव ऐप से जुड़ी 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।