गूगल मैप आपको सही रास्ता दिखाने के चक्कर में कई बार फंसा भी देता है, इस तरीके से मैप में खोजें सही रास्ता

गूगल मैप के बारे में लोग कहते है कि ये भटके हुए लोगो को रास्ता दिखाने का काम करता है, लेकिन कई बार गूगल मैप आपको भटका भी देता है कि फिर आप तालाब या किसी नदी के पास दिखाई देते हैं. अभी हाल ही में ऐसी ही दो घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें गूगल मैप ने गलत रास्ता दिखा दिया और ड्राइवर कार और सवारियों के साथ बहती हुई नदी में पहुंच गया.

जानिए, Google Map कब होता है आपके लिए खतरनाक

Google Map वैसे तो हमेशा सही रास्ता दिखाता है, लेकिन कई बार Google Map आपको भटका सकता है. इसलिए अगर आप गूगल मैप उपयोग कर रहे हैं तो आपको उस रूट के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जरूर होनी चाहिए. अगर आपको रास्ते के बारे में जानकारी नहीं है तो गूगल मैप आपके लिए खतरनाक हो सकता है.

बारिश में ना करे Google Map का उपयोग

अगर आप हमेशा Google Map का उपयोग करते हैं और बारिश के मौसम में भी इसे उपयोग कर रहे हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. दरअसल गूगल मैप बार-बार अपडेट नहीं होता है और बारिश के मौसम में नदी, नाले और तालाब उफान पर आ जाते हैं. ऐसे में जो रास्ता नदी, नाले और तालाब के आसपास से जाता है वो डूब गया हो सकता है और Google Map के कारण आप इन रास्तों पर फंस सकते हैं.

यह भी पढ़े:

गर्मियों में क्या आपका भी लैपटॉप हो रहा है ओवरहीट, तो बरतें ये सावधानी