12वीं के बाद Indian Army में सीधे अफसर बनने का सुनहरा मौका, जल्द करे आवेदन

भारतीय सेना यानि इंडियन आर्मी में बारहवीं पास वालों के नौकरी पाने का बहुत ही बढ़िया अवसर है. जी हां, सेना की तरफ से इसके लिए बकायदा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अगर आप भी भारतीय सेना में डायरेक्‍ट अफसर बनने की इच्छा रखते हैं, तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर दिए गए नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें.

जानिए, क्‍या पूरी स्‍कीम

आपको बता दें कि भारतीय सेना हर साल टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 52 कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी करती है. इस साल भी भारतीय सेना की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सेना के टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 52 कोर्स के माध्‍यम से सीधे लेफ्टिनेंट के पद पर बहाली होगी. इसमें सबसे ध्‍यान देने योग्‍य बात यह है कि इसके लिए वही उम्‍मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जो अविवाहित हों. अभ्‍यर्थी का 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 60% अंकों के साथ पास होना जरूरी है. इसके अलावा JEE Mains 2024 की परीक्षा में भी शामिल हुआ हो.

कब तक कर सकते हैं आवेदन

भारतीय सेना हर साल टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 52 कोर्स के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई 13 जून तक किया जा सकेगा. इसलिए इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हों तो आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर दें.

कुल 90 पदों पर होगी बहाली

भारतीय सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 52 कोर्स के द्वारा कुल 90 पदों पर बहाली की जाएगी। इसके लिए अभ्‍यर्थियों की न्‍यूनतम उम्र 16 साल 6 महीना और अधिकतम 19 साल 6 महीना होनी चाहिए. जो भी अभ्‍यर्थी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वह इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-

बढ़ा हुआ यूरिक एसिड और अश्वगंधा: क्या यह मदद कर सकता है?