भारत के कोच इगोर स्टिमक ने कहा है कि उनकी टीम ने एएफसी एशियाई कप में उजबेकिस्तान को काफी समय और स्पेस दे दिया जिससे 0.3 से पराजय झेलनी पड़ी। उन्होंने स्वीकार किया कि टीम को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा।आस्ट्रेलियाई टीम को भारत ने पहले 50 मिनट तक गोल नहीं करने दिया लेकिन उजबेकिस्तान के सामने भारतीय डिफेंस बिखरा हुआ दिखा। भारत ने पहले 17 मिनट में ही दो गोल गंवा दिये।
स्टिमक ने मैच के बाद कहा, ‘‘उन्होंने हमसे काफी बेहतर खेल दिखाया। हमने खुद अपनी राह मुश्किल की। हमने उन्हें मौकों को भुनाने दिया। यही फर्क था।” भारत का सामना 23 जनवरी को सीरिया से होगा।कोच ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उनकी तैयारी पुख्ता थी और उन्होंने अनुशासित प्रदर्शन किया।
अगर उजबेकिस्तान जैसी टीम को समय और स्पेस देंगे तो उसका खामियाजा तो भुगतना ही होगा। हमें अपने प्रदर्शन पर काम करना होगा।’कप्तान सुनील छेत्री ने कहा, ‘‘हमने पिछले पांच साल में काफी सुधार किया है लेकिन अभी बहुत कुछ सीखना है खासकर ऐसी टीमों के सामने। उजबेकिस्तान और आस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता।”