हमें बीमारियों से बचाने और अच्छी लाइफ देने के लिए मेडिकल साइंस हमेशा से तैयार रहा है. समय-समय पर बीमारियों से बचाव के लिए नई-नई दवाओं और टीकाकरण का इलाज होता रहता है. हालांकि, इस बारे में आम लोगों में जानकारी कम होती है. इसलिए टीकाकरण के महत्व को बताने और बढ़ावा देने के लिए हर साल अप्रैल के अंतिम सप्ताह को ‘विश्व टीकाकरण सप्ताह’ के रूप में मनाया जाता है. तो आइए जानते हैं इन टीकों के बारे में…
बच्चों के लिए 5 टीके है जरूरी
MMR टीका
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार MMR टीका खसरा, मंप्स और रूबेला जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव करने में सहायता करता है. इस वैक्सीन को लगवाने से इन बीमारियों के प्रसार को रोकने में सहायता मिलती है. इससे बच्चे को किसी भी समस्या से बचाया जा सकता है.
पोलियो टीका
बच्चों के लिए सबसे जरूरी वैक्सीन में से एक पोलियो वैक्सीन भी है, बता दें कि विश्व स्तर पर पोलियो को लगभग खत्म करने में वैक्सीन का बहुत बड़ा योगदान रहा है. एक्सपर्ट्स के अनुसार इस बीमारी के खिलाफ इम्युनिटी बनाए रखने के लिए बच्चों को पोलियो वैक्सीन लगवाना जरूरी है.
DTaP का टीका
बता दें कि डीटीएपी वैक्सीन डिप्थीरिया, टेटनस और पर्टुसिस जैसी तीन गंभीर संक्रमणों से बचाती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये छोटे बच्चे के लिए बहुत खतरनाक हो सकती है. ऐसे में डीटीएपी से बच्चों को इन संक्रामक रोगों से बचाया जा सकता है.
Hib टीका
Hib यानी हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी वैक्सीन एचआईबी बैक्टीरिया से होने वाले निमोनिया, मेनिनजाइटिस और एपिग्लोटाइटिस जैसे गंभीर संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने का काम करता है. इस टीके की सहायता से संक्रमणों को रोकने में सहायता मिलती है.
Hepatitis B का टीका
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार हेपेटाइटिस बी एक वायरल इंफेक्शन है, जिसका इलाज न मिलने पर लिवर की बीमारी या लिवर कैंसर की प्रॉब्लम हो सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार हेपेटाइटिस बी के खिलाफ वैक्सीन बचपन में कई डोज में दी जाती है. मां से बच्चे में इस इंफेक्शन को फैलने से को रोकने के लिए ये वैक्सीन बहुत ही जरूरी है.
यह भी पढ़े:
उत्तर प्रदेश में नर्सिंग ऑफिसर समेत सरकारी नौकरी का शानदार मौका है, 12वीं पास भी कर सकते है आवेदन