अप्रैल महीने की शुरुआत में इजराइल ने सीरिया में ईरानी दूतावास पर हवाई हमला किया था, जिसमें 2 ईरानी कमांडर और 7 अन्य लोगों की मौत हो गई थी, इसके बाद से ईरान ने इजराइल से बदला लेने की बात कही थी. ईरान के इस चेतावनी के बाद से कई देश ईरान के होने वाले हमले से बहुत डरे हुए हैं. इसी चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जर्मनी की एयरलाइंस ने तेहरान के लिए अपनी सारी उड़ाने रद्द कर दी है.
ईरान ने इजराइल के किए गए हमले का बदला लेने की बात कही है, जिसके बाद से मिडिल ईस्ट के सभी देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस ने तेहरान से आने वाली और तेहरान को जाने वाली सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया है. एयरलाइंस का कहना है कि उसके लिए उनके यात्रियों की और उसके स्टाफ की सुरक्षा सबसे पहले आती है, जिसकी वजह से 6 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया है.
अमेरिका में भी जारी किया गया अलर्ट
देशों के बीच तनाव की स्थित तब ज्यादा बढ़ गई जब ईरानी न्यूज एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अरेबिक रिपोर्ट जारी की, जिसमें लिखा था कि तेहरान के सभी हवाई क्षेत्रों को मिलिट्री ड्रिल के लिए बंद कर दिया गया है, हालांकि बाद में एजेंसी ने इस पोस्ट के डिलीट कर दिया और इस पोस्ट की बात से मुँह मोड़ लिया. मिडिल ईस्ट के देशों के अलावा अमेरिका में भी ईरानी हमले के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है और ईरानी हमले से लड़ने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लुफ्थांसा एयरलाइंस ने कहा कि वह लगातार मिडिल ईस्ट के स्थिति पर नजर रखे हुए है और वहां के अथॉरिटी से संपर्क में है. बता दें कि लुफ्थांसा एयरलाइंस और इसकी सहायक ऑस्ट्रियन एयरलाइंस ये मात्र दो एयरलाइंस ही तेहरान में इंटरनेशनल फ्लाइट को ऑपरेट करती हैं.
ईरान तय करेगा कि बदला लेने के लिए कब और कैसे ऑपरेशन करना है
1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल ने ईरानी दूतावास पर हवाई हमला किया था, जिसके कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें 7 सामान्य नागरिक थे और 2 ईरानी कमांडर भी थे. इस हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की एक विशिष्ट विदेशी इकाई, कुद्स फोर्स के एक वरिष्ठ कमांडर Mohammad Reza Zahedi की मौत हो गई थी, ईरान के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ General Mohammad Bagheri ने कमांडर के अंतिम संस्कार में इजराइल से बदला लेने की बात दोहराई थी और कहा था कि इजराइल से बदला लेना है और बदला लिया जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इजराइल के किए गए इस हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में ईरान तय करेगा कि बदला लेने के लिए कब और कैसे ऑपरेशन करना है.
यह भी पढ़े: