सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने शानदार परफॉर्मेंस दी है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की है. फिल्म ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और अब फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है. वक्त के साथ-साथ अब फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज कम होता नजर आ रहा है.
गदर 2 अब बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती दिख रही है. 31वें दिन जहां फिल्म ने 1.60 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं अब फिल्म के 32वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अपनी रिलीज के 32वें दिन 0.75 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 514.60 करोड़ रुपए हो जाएगा.
जवान की रिलीज का गदर 2 पर असर!
गदर 2 ने अपने चौथे हफ्ते में सिर्फ 27.55 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि इस हफ्ते फिल्म उससे भी कम का कारोबार करेगी. हाल ही में 7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हुई है. इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. ऐसे में कहा जा रहा है कि जवान की रिलीज का सनी देओल की फिल्म गदर 2 पर काफी असर हुआ है और फिल्म की कमाई में गिरावट आने लगी है.
वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन
गदर 2 साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है. फैंस को इस सीक्वल का काफी इंतजार था. ऐसे में जब 22 साल बाद फिल्म का अगला पार्ट आया तो इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और फिल्म ने 670 करोड़ की कमाई की. गदर 2 के साथ सनी देओल और अमीषा पटेल को लंबे समय बाद कोई ब्लॉकबस्टर मिली जिसे उन्होंने सेलिब्रेट भी किया.
यह भी पढे –
जानिए कैसे हृदय रोग के लिए वरदान है अर्जुन की छाल, इन बीमारियों को भी करता है छूमंतर