सनी देओल की पीरियड-ड्रामा ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की कॉमेडी सोशल फिल्म OMG 2 से कड़ी टक्कर लेते हुए 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना ने अपने 2019 के क्रॉस-जेंडर कॉमेडी ड्रामा के स्रिप्चुअल सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया. ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पूजा ने एक बार फिर दिलों को धड़का दिया है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कंप्टीशन का सामना करते हुए मजबूती से टिकी हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘ड्रीम गर्ल 2’ के मंडे टेस्ट का रिजल्ट कैसा रहा है.
‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के चौथे दिन कितना कलेक्शन किया?
‘ड्रीम गर्ल 2’ को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म की पहले दिन की कमाई अच्छी रही थी और ओपनिंग वीकेंड पर तो इसने बंपर कलेक्शन किया. बॉक्स ऑफिस पर पहले से राज कर रही ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के आगे ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी ऑडियंस का दिल छूने में कामयाब रही है इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन भी कर रही है.
कमाई की बात करें तो ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पहले दिन का कलेक्शन 10.69 करोड़ रुपये रहा था. वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 14.02 करोड़ की कमाई थी. तीसरे दिन रविवार को फिल्म का कलेक्शन 16 करोड़ रहा है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 4.70 करोड़ की अनुमानित कमाई की है.
इसी के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ की 4 दिनों की कुल कमाई अब 45.41 करोड़ रुपये हो गई है.
‘ड्रीम गर्ल 2’ 50 करोड़ पार करने से इंचभर दूर है
‘ड्रीम गर्ल 2’ से आयुष्मान खुराना एक बार फिर दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे हैं. लो बजट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के मंगलवार को 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है. वही रक्षाबंधन की छुट्टी पर फिल्म की कमाई में तगड़ा जंप आने की भी संभावना है. ऐसे में ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लिए कमआई का अच्छा मौका है. वैसे फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी पूरा फायदा मिल रहा है. जो भी हो आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ हिट हो गई है.
यह भी पढे –
अब X ढूंढकर देगा आपको Job! एलन मस्क करने जा रहे हैं अब ये काम, आप भी जानिए