सोमू एक दर्जी के पास गया…
सोमू – पैंट की सिलाई कितनी है?
दर्जी – 200 रुपये…
सोमू – और निक्कर की?
दर्जी – 50 रुपये…
सोमू (कुछ देर सोचकर) – तो फिर निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना!!!😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पति – मेरी लॉटरी लग जाये तो क्या करोगी?
पत्नी – आधा पैसा लेके हमेशा के लिए मायके चली जाऊंगी।
पति – 100 रुपये की लगी है,
ये ले 50 और निकल जा…!!!😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पत्नी पप्पू से: अजी सुनते हो,
पड़ोस की पिंकी को maths में 100 में से 99 marks मिलें हैं..
पप्पू : अच्छा, तो 1 mark कहाँ गया?
पत्नी: अपना बेटा ले के आया है😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
रेखा :- आपको मेरी सुंदरता
ज़्यादा अच्छी लगती है या
मेरे संस्कार…?
….
पप्पू :- मुझे तो तेरी ये मज़ाक
करने की आदत बहुत अच्छी
लगती है।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
रेखा : उठो सुबह हो गई,
पप्पू : आंख नही खुल रही है, ऐसा
कुछ बोलो कि नीद गायब हो जाए।
.
रेखा : रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है।
अब बेचारे पति को 3 दिन से नीद नही आ रही है।😜😂😂😂😛🤣