अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मिंघम शहर में कथित तौर पर कार चोरी के एक मामले में हुई गोलीबार में चार लोग घायल हो गए,जिनमें से दो की हालत गंभीर है।पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि गोलीबारी शाम 4:30 बजे के बाद ‘20वीं स्ट्रीट एनस्ले’ के निकट ‘इंटरस्टेट 59’ में हुई।
पुलिस अधिकारी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर चोरी हो चुकी अपनी कार देखी और इसके बाद उन्होंने वाहन का पीछा किया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘लोगों ने वाहन का पीछा किया और खुद ही निपटने की कोशिश की। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों के बीच गोलीबारी हुई।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के बाद कथित तौर पर चोरी हुई कार के अंदर मौजूद दो लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जबकि दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई अन्य घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गोलीबारी में शामिल चारों लोग संदिग्ध माने जा रहे हैं।