महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक इमारत की 18वीं मंजिल में आग लगने से एक फ्लैट पूरी तरह जल गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।ठाणे नगर निगम की आपदा प्रबंधन इकाई के प्रमुख यासिन ताडवी ने बताया कि मीरा रोड इलाके के काशीगांव में 22 मंजिली इस इमारत में स्थित इस फ्लैट में सोमवार रात करीब सवा दो बजे आग लग गयी लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि इस अपार्टमेंट में पूजा के लिए मेज पर एक दीया जलाया गया था जिससे उसके (मेज के) ऊपर रखे कपड़े में आग लग गयी और उसकी लपटें पूरे घर में फैल गयीं। उन्होंने बताया कि उस फ्लैट में रहने वाले लोग सुरक्षित बाहर आ गये लेकिन मकान पूरी तरह जल गया।
अधिकारी ने बताया कि यह आग 21वें तल पर पहुंच गयी थी और उससे ऊपरी तल के कुछ फ्लैट के हिस्सों को भी नुकसान पहुंचा। उनके अनुसार, साथ ही बिजली के तार, लकड़ी की अलमारी, दरवाजे आदि भी नष्ट हो गये। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय अग्निशमनकर्मी छह दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने चार बजकर 35 मिनट तक आग को बुझाया।