हथियारों की तस्करी में शामिल आतंकियों के पांच मददगार कुपवाड़ा से गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गोला-बारूद और हथियारों की तस्करी में शामिल आतंकियों के पांच मददगारों को कुपवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया।कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास ने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि सेना की 9 पैरा फील्ड रेजिमेंट के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

उन्होंने बताया कि पीओके स्थित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों- गबरा करनाह के मंजूर अहमद शेख उर्फ शकूर और धन्नी करनाह के काजी मोहम्मद खुशाल दोनों सीमा पार से काम कर रहे हैं। उनके द्वारा भेजे गए गोला-बारूद और हथियारों की तस्करी में शामिल एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर रियर सुधपोरा करनाह के जहूर अहमद भट को गिरफ्तार किया गया है।मन्हास ने बताया कि सीमा पार से इस तरफ भेजी गई खेप को अन्य आतंकी सहयोगियों तक पहुंचाया गया जो जहूर और अन्य के भी संपर्क में थे।

आगे के सुरागों के आधार पर चार और आतंकी मदगारों- खुर्शीद अहमद राथर, मुदस्सिर शफीक, गुलाम सरवर राथर सभी निवासी गबरा करनाह और क़ाज़ी फ़ज़ल इलाही को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से हथियार, गोला-बारूद, 5 एके राइफल, पांच एके मैगज़ीन और अन्य सामग्री बरामद की गई।