पहले पथराव, फिर फायरिंग, पेट के पास लगी गोली, दो लोग गिरफ्तार

गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मझारी के पिपरी गांव में विवादित जमीन पर लगे आम के पेड़ से आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच करीब 9 राउंड फायरिंग हुई। इस फायरिंग में दो लोगों को गोली लग गई. दोनों खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। गांव में भारी पुलिस तैनाती है. इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पूरी घटना सिद्धार्थनगर जिले में गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मझारी के पिपरी गांव में विवादित जमीन पर लगे आम के पेड़ से आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में करीब 9 राउंड फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में में दो लोगों को गोली लगी है. दोनों ही खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. जबकि इस विवाद में दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर भी चले हैं जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं. घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस की भारी फोर्स और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए गांव में भारी पुलिस तैनात है. इस मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग की यह घटना सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मझारी के पिपरी गांव में हुई. इस गांव के रहने वाले मोहन कुमार निषाद और हरिओम त्रिपाठी के बीच कुछ जमीन और उस पर लगे आम के पेड़ को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था.त्रिपाठी पक्ष का आरोप है कि उनका भाई बाग में आम की रखवाली कर रहा था. इतने में दूसरे पक्ष के मोहन कुमार निषाद अपने कुछ साथियों के साथ आकर पेड़ में लगे आम को तोड़ने लगे.ऐसे में जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो अपने साथियों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए और फायरिंग कर दी. इसमें उनके भाई को पेट के पास गोली लगी यह तो उनकी किस्मत अच्छी थी कि गोली लगने से उन्हें गंभीर जख्म नहीं हुआ और वह खतरे से बाहर हैं.

वहीं, दूसरे पक्ष मोहन कुमार निषाद के घर वालों का कहना है कि रविवार सुबह से ही बाग के रास्ते से उनके घर का जो भी सदस्‍य गुजर रहा था उसको त्रिपाठी के घर वाले लगातार बुरा भला कह रहे थे और गालियां दे रहे थे. ऐसे में जब उनसे गाली ना देने के लिए कहा गया तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो गए. पथराव के साथ-साथ निषाद परिवार का आरोप है कि त्रिपाठी परिवार की तरफ से फायरिंग होने लगी जिसमें उनके बेटे के हाथ में गोली लगी है. हालांकि वह भी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

बता दे की फायरिंग और पथराव की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस को देख दोनों पक्ष मौके से भाग गये। पुलिस को मौके से रिवॉल्वर के 9 खोखे बरामद हुए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अभी और गिरफ्तारियां होनी हैं. उन्होंने कहा कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है. फिलहाल गांव में पुलिस पिकेट लगा दी गई है और मौके पर शांति है.

यह भी पढ़ें:

गेहूं की जगह इसकी रोटी खाने से वजन होगा कम और शरीर को मिलेगा पर्याप्त पोषण