जसराना थाना क्षेत्र के गांव खड़ीत स्थित बंजारों की बस्ती में शनिवार देर रात आग लग गई। इसमें पिता व उसके तीन बच्चे झुलस गए। जिनके से दो की मौत हो गई। दो का उपचार चल रहा है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
गांव खड़ीत स्थित बंजारों की बस्ती में शनिवार की देर रात एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई और विकराल रूप धारण कर लिया। झोपड़ी में सो रहे पिता और उसके तीन बच्चे आग की लपटों से घिर गए। पिता ने बच्चों को बचाने की कोशिश की। चीख पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाते हुए झुलसे हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। आग में झुलसे अनीश (4) और बेटी रेशमा (3) की मौत हो गई, जबकि सलीम और पुत्री सामना झुलस हुए हैं। हालत गम्भीर होने पर आगरा रेफर किया गया है।
सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। सलीम की पत्नी ने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई वो पानी लेने झोपड़ी से बाहर गई हुई थी, वरना वो भी इस हादसे का शिकार होती।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चे और उनके पिता झुलस गए थे। इनमें दो छोटे बच्चों की अस्पताल में मौत हुई है। पिता व एक बच्चे का उपचार चल रहा है, इसमें जो भी विधिक कार्यवाही है की जा रही है।