भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की आने वाली फिल्म फसल का गाना गोदनवा रिलीज हो गया है।
फिल्म फसल से एक पेपी सांग गोदनवा रिलीज किया गया है, जिसे आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।इस गाने को सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। वही इसके लेखक विजय चौहान हैं, इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है।
गाने की शुरुआत में आम्रपाली बाजार में नाम गुदने काली महिला के पास जाती है और अलनी हाथ पर टैटू बनाने को कहती है। वो किसी और के साथ बिजी है तो रुकने को कहती है इसके बाद आम्रपाली कहती है कि चूड़ियों पs नाम हमरा सड़ियों पs नाम बा..उनके खातिर हमार जिनगी तमाम बा…ऐ सुनताड़ु हो ! चूड़ियों पs नाम हमार सड़ियों पs नाम बा..उनके खातिर हमार जिनगी तमाम बा..श्रद्धा पूरा दs मोरे मनवा के…श्रद्धा पूरा दs मोरे मनवा के..गोदs गोदs खरिथाइन गोदनवा से..गोरे हथवा पs नाम सजनवा के..गोरे हथवा पs नाम सजनवा के.. गोर हथवा पs नाम सजनवा के..हथवा पs! हथवा पs।