फैन ने पूछा वाइफ से जुड़ा सवाल तो शाहरुख खान ने दिया जवाब,जानिए

शाहरुख खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म जवान 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बीच किंग खान अपनी फिल्म को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी सिलसिले में जब उन्होंने आस्क एसआरके सेशन चलाया तो फैंस उनसे पत्नियों के लिए टिप्स मांगने लगे.

शाहरुख खान अक्सर एक्स (ट्विटर) पर आस्क एसआरके सेशन चलाते रहते हैं और अपने फैंस से रुबरू होते हैं. 26 अगस्त को भी उन्होंने आस्क एसआरके सेशन होस्ट किया था और इस दौरान फैंस ने उनके सामने बीवियों से जुड़ी प्रॉब्लम्स रख दीं. इसपर शाहरुख खान बड़े मजेदार जवाब देते नजर आए.

फैंस ने पूछे पत्नियों को लेकर सवाल
AskSRK Session के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा, ‘सर मेरी दो बीवी है एक को #जवान फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना है दूसरे को फर्स्ट डे लास्ट शो. मैं एक ही दिन में दो शो कैसे मैनेज करूं? सर प्लीज हेल्प.’ फैन की इस गुहार पर किंग खान ने बड़ा मजेदार जवाब दिया- ‘उन्होंने कहा- जवान में भी दो हीरोइनें हैं….दोनों बीवियों को साथ में ले जा….एक-एक करके हाथ पकड़ लेना जब मैं अलग-अलग हीरोइन के साथ स्क्रीन पर आऊं!!’

‘प्लीज… मुझसे मेरी नहीं संभलती’
एक दूसरे फैन ने शाहरुख खान से पूछा, ‘सर बीवी के साथ प्लान किया है #जवान देखने के लिए, लेकिन हर बार वो देर करा देती है, पठान के टाइम में उसने लेट करवा दिया…कुछ टिप्स दीजिए ना जल्दी टाइम पर पहुंच पाऊं.

इस बार शाहरुख खान ने ऐसा जवाब दिया कि पढ़ने वाले हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएं. शाहरुख ने लिखा- ‘ठीक है दोस्तों, अब और वाइफ प्रॉब्लम्स को सुलझाने वाले सवाल नहीं होंगे!! प्लीज… मुझसे मेरी नहीं संभलती, तुम अपनी प्रॉब्लम्स भी मुझ पर डाल रहे हो! सभी पत्नियां प्लीज बिना स्ट्रेस के जवान देखने के लिए जाएं

रिलीज किया नए गाने का टीजर
शाहरुख खान ने अपनी फिल्म जवान के एक नए गाने के टीजर के साथ अपना सेशन खत्म किया और लिखा- ठीक है दोस्तों, अब ट्रेलर बनाने का समय आ गया है, क्योंकि हर कोई यही चाहता है. @TSseries और @anirudhofficial और @Atlee_dir गाना डालना चाहते थे. अब एक टीजर रिलीज करेंगे….@AntonyLRuben ट्रेलर पर काम करेंगे. गाना है…नहीं…रमैया वस्तवैया. अभी के लिए अलविदा, आप सभी को प्यार… #जवान.

यह भी पढे –

 

क्या आप भी हेल्दी समझ कर रोज़ खाते हैं स्प्राउट्स तो हो जाएं अलर्ट, जानिए क्यों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *