एक ईयरबड को लेकर यूजर की चाहत होती है कि डिवाइस बिना किसी परेशानी के साथ रोजाना इस्तेमाल में लाया जा सके। ईयरबड की जरूरत ज्यादातर यूजर्स को म्यूजिक सुनने के लिए ही होती है। हालांकि, ट्रैवलिंग के दौरान बड्स का कान में ठीक से फिट होना भी बेहद जरूरी है।
ऐसे में ईयरबड्स पर पैसा खर्च से पहले यूजर मार्केट में मौजूद सभी ब्रांड को कम्पेयर करना नहीं भूलता है। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वनप्लस ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में OnePlus Buds 2r लॉन्च किए हैं।
वनप्लस का नाम बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए पसंद ही किया जाता है, ऐसे में कंपनी के नए बड्स का हमने भी रिव्यू किया। करीब 2 हफ्ते तक ईयरबड्स को इस्तेमाल करने के बाद डिवाइस का रिव्यू शेयर कर रहे हैं-
लुक और डिजाइन
सबसे पहले OnePlus Buds 2r के लुक और डिजाइन की ही बात करें तो डिवाइस OnePlus Nord Buds 2 जैसे ही लगते हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो यूजर कोTriple Blue और Deep Grey कलर का ऑप्शन मिलता है। बड्स लाइट वेट के साथ आते हैं।
इन ईयरबड्स के साथ यूजर को तीन एक्स्ट्रा पेयर बड्स मिल जाते हैं। यूजर अपने कान के फिट के हिसाब से बड्स को इस्तेमाल कर सकता है। मैनें इसका स्मॉल साइज बड इस्तेमाल किया, यह कान में अच्छे फिट के साथ आते हैं। अब बड्स को इस्तेमाल करने के लिए पेयरिंग और कनेक्ट करने की करें तो यह डिवाइस महज कुछ सेकंड्स में स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाता है। स्मार्टफोन में ब्लूटुथ कनेक्ट करने के साथ ही बड्स को कनेक्ट कर सकते हैं।
लिस्निंग एक्सपीरियंस
OnePlus Nord Buds 2r को अलग-अलग डिवाइस के साथ कनेक्ट कर साउंट क्वालिटी को परखा गया। इन बड्स के साथ हमें एक नीट साउंड सुनने को मिला। OnePlus Nord Buds 2r बड्स को 12.4mm ड्राइवर्स, Dolby Atmos सपोर्ट, डुअल माइक, एआई क्लियर कॉल एल्गोरिथ्म के साथ लाया गया है। कंपनी का दावा है कि डिवाइस को सबसे बड़े ड्राइवर्स के साथ लाया गया है।
इन बड्स का इस्तेमाल यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक Balanced (default), Bass और Bold मोड के साथ कर सकता है। इन बड्स के साथ मुझे एक अच्छा साउंड एक्सपीरियंस मिला।
कॉलिंग एक्सपीरियंस और बैटरी लाइफ
ईयरबड्स का फिट और लिस्निंग एक्सपीरियंस बेहतर होना मायने रखता है तो इसका कॉलिंग एक्सपीरियंस भी यूजर के लिए मायने रखता है। ट्रैवलिंग के दौरान या भीड़भाड़ में फोन का इस्तेमाल करने में परेशानी होती है, ऐसे में यूजर को चाहिए कि पैसा लगाकर ऐसा ईयरबड खरीदा जाए जिसमें अच्छा कॉलिंग एक्सपीरियंस मिले। OnePlus Nord Buds 2r के साथ हमें अच्छा कॉलिंग एक्सपीरियंस मिला।
कॉलिंग के दौरान बड्स का एआई नॉइस कैंसेलेशन एल्गोरिथ्म बढ़िया काम करता है। हमें कॉलिंग के दौरान आवाज साफ सुनाई दी। यानी अगर आप बड्स को शोरगुल वाले एनवायरमेंट में भी इस्तेमाल करते हैं तो निराश नहीं होंगे। बैटरी लाइफ की बात करें तो बड्स चार्जिंग केस के साथ 38 घंटों की बैटरी लाइफ देने का दावा करते हैं।
कॉलिंग, म्यूजिक के साथ आपको डिवाइस की बैटरी खत्म होने की परेशानी नहीं आएगी। हमने इन सभी एक्टीविटीज के साथ डिवाइस को लगभग सारा दिन इस्तेमाल किया है। डिवाइस की बैटरी निराश नहीं करती। बड्स IP55 रेटिंग के साथ वॉटर और स्वेट रेजिस्टेंट हैं। बारिश के दिनों में पानी की कुछ छींटे लग जाती हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।
हमारा फैसलाः 2000 रुपये तक के बजट में OnePlus Nord Buds 2r उन यूजर्स के लिए अच्छी डील हो सकता है, जिन्हें ट्रैवलिंग के दौरान भी बड्स का इस्तेमाल करने की आदत होती है। बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ बड्स लंबे समय तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं, ये कानों में आपके कम्फर्ट को बनाए रखते हैं।
यह भी पढे –
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में अभीर को मिला बेस्ट स्टूडेंट का अवॉर्ड