रीवा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक 6 साल का मासूम बच्चा बोरवेल के गड्ढे में फंस गया. हादसे की खबर मिलते ही रीवा जिला प्रशासन समेत तमाम प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. 40 घंटे से ज्यादा चले ऑपरेशन के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन बच्चा जिंदगी की जंग हार गया.
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक 6 साल का मासूम बच्चा बोरवेल के गड्ढे में फंस गया. हादसे की खबर मिलते ही रीवा जिला प्रशासन समेत तमाम प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने 40 घंटे से ज्यादा समय तक चले ऑपरेशन के बाद बच्चे को बाहर निकाला. बच्चे की जान बचाने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बोरवेल के पास खुदाई कर रही थीं. टीम ने सफेद चादर में ढके मासूम बच्चे के शव को बोरवेल से बाहर निकाला.
मासूम के बोरवेल में गिरने के बाद परिवार में रोना-पीटना मच गया. मां अपने बेटे को याद कर बेसुध थी तो दादी की आंखें भी अपने पोते को तलाश रही थीं. ग्रामीण भी लगातार मौके पर नजर रखे हुए थे. पुलिस के साथ-साथ प्रशासन की टीम भी मासूम बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन फिर भी बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी.
बता दें कि बच्चे की पहचान 6 साल के मयंक के रूप में हुई है. मयंक को बचाने के लिए 8 से ज्यादा अलग-अलग जेसीबी मशीनें लगाई गईं. जिसकी मदद से बोरवेल के बगल में सुरंग बनाने की कोशिश की जा रही थी. इसके साथ ही सीसीटीवी की मदद से बच्चे पर नजर रखी जा रही थी, जबकि बोरवेल के अंदर पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन गैस भी पहुंचाई जा रही थी ताकि बच्चों को ऑक्सीजन मिल सके.
आपको बता दें कि यह पूरा मामला रीवा जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर थाना क्षेत्र के मनिका गांव का है. यहां शुक्रवार शाम मयंक आदिवासी बच्चों के साथ खेत में खेल रहा था। इसी दौरान मयंक खुले बोरवेल के गड्ढे में गिर गया.uske बाद बच्चा 160 फीट से ज्यादा की गहराई में मयंक फंस गया. त्यौंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी भी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस हादसे को लेकर रीवा एएसपी का कहना है कि मनिका गांव निवासी हीरामणि मिश्रा के खेत में बोरवेल खुला पड़ा था. उसी दौरान 6 साल का एक मासूम बच्चा बोरवेल में गिर गया.
यह भी पढ़े:
फायरिंग के बाद एकनाथ शिंदे ने अभिनेता सलमान खान से की फोन पर बात, सुरक्षा का दिया आश्वासन