लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान रणदीप सिंह सुरजेवाला पहले ऐसे नेता हैं, जिनपर चुनाव आयोग ने कड़ा एक्शन लिया है. नई दिल्ली सांसद हेमा मालिनी पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में चुनाव आयोग (EC) ने बड़ा फैसला लिया है. चुनाव आयोग ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है. सुरजेवाला अगले 48 घंटों तक किसी भी तरह की चुनावी गतिविधि का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और चुनाव प्रचार से भी दूर रहेंगे. आज शाम 6 बजे से अगले 48 घंटों तक रणदीप सिंह सुरजेवाला न तो प्रचार कर पाएंगे और न ही मीडिया से संवाद कर पाएंगे.
सांसद हेमा मालिनी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में चुनाव आयोग (EC) ने बड़ा फैसला लिया. चुनाव आयोग ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला पर 48 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान EC की तरफ से बड़े संख्या में नियमों का उल्लंघन करने वाले नेताओं पर कार्रवाई हुई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल के गांव फरल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमें लोग विधायक, एमपी क्यों बनाते है. हम हेमा मालनी तो हैं नहीं कि $%$#@ के लिए बनाते है.”
आपको बता दे की बाद में सुरजेवाला ने मामले में सफाई दी और बीजेपी पर बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की आईटी सेल को हैकिंग, तोड़-मरोड़ कर पेश करने और फर्जी व झूठी खबरें फैलाने की आदत हो गई है, ताकि वो रोज मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं व भारत के संविधान को ख़त्म करने की साज़िश से देश का ध्यान भटका सके. पूरा वीडियो सुनें- मैंने कहा, ”हम हेमा मालिनी जी का भी बहुत सम्मान करते हैं. क्योंकि उनकी शादी धर्मेंद्र जी से हुई है, इसलिए वह हमारी बहू हैं.”
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में चुनाव आयोग ने सिर्फ रणदीप सिंह सुरजेवाला को ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी पत्र लिखा था, जिसमें उनसे अपनी पार्टी के सभी नेताओं को चुनाव आचार संहिता के बारे में जानकारी देने को कहा गया था. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कंगना रनौत पर विवादित बयान दिया था.
यह भी पढ़ें:
सीएम ने तिहाड़ से भेजा संदेश: मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है, मैँ आतंकवादी नहीं हूँ