Umang App Government of India की तरफ से पेश किया बहुत ही यूजफुल ऐप है. इसकी सहायता से नागरिक सरकार की तरफ से मिलने वाली स्कीम्स और सर्विस का फायदा उठाया जा सकता हैं. उमंग ऐप के द्वारा यूजर चाहें तो बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट चेक कर सकते हैं, मेट्रो और इंडियन रेलवे के टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा सिटिजन अपना PF अकाउंट या एम्पलॉयी प्रोविडेंट फंड (EPF) अकाउंट का बैलेंस की भी जांच कर सकते हैं.
यहां हम आपको उमंग ऐप की सहायता से PF अकाउंट का बैलेंस चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं. आपको बस आगे बताया तरीका अपनाना है.
Umang App से PF बैलेंस चेक करने का तरीका
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करें. अब अपने फोन में उमंग ऐप खोलें और अपनी भाषा को चुनें.
ऐप पर स्क्रीन के अंत तक टर्म एंड कंडीशन पढ़ेंऔर सेटअप प्रोसेस कंटीन्यू करने के लिए एग्री बटन पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करें. फोन नंबर रजिस्टर करने के बाद स्क्रीन के नीचे दिख रहे ‘All Services’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब दिख रहे ऑप्शन्स में EPFO का विकल्प ढूढें और इसे सलेक्ट करें. अब आपको EPF या PF अकाउंट बैलेंस देखने के लिए ‘View Passbook’ सलेक्ट करना होगा.
अब आपको स्क्रीन पर अपना UAN नंबर डालने को कहा जाएगा और ‘Get OTP’ पर क्लिक करना होगा.
अब अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आया OTP कोड एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ये प्रोसेस पूरा कर लेने के बाद उमंग ऐप पर आपको EPF पासबुक शो होने लगेगी. यहां आप EPF/ PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
मिस्ड कॉल और SMS के द्वारा देखें PF बैलेंस
बता दें सिर्फ ऐप ही नहीं बल्कि मिस्ड कॉल और SMS के द्वारा भी आप पीएफ अकाउंट का बैलेंस की जांच कर सकते हैं. इसके लिए आपको रजिस्टर्ड नंबर से 9966044425 नंबर पर मिस कॉल देना होगा. या फिर आप EPFOHO [your UAN Number] टाइप करके 7738299899 पर मैसेज भेज सकते हैं. इतना करने के बाद आपके पास PF अकाउंट बैलेंस की डिटेल सामने आ जाएगी.
यह भी पढ़े: