बच्चों को खांसी-ज़ुकाम से छुटकारा दिलाने के आसान घरेलू नुस्ख़े

कुछ home remedi बच्चों को खांसी-ज़ुकाम से छुटकारा दिलाने में बहुत असरदार होती हैं. सर्दी का मौसम आते ही हर मॉ को सबसे ज्यादा डर लगता है के बच्चों को कहीं खांसी-ज़ुकाम न हो जाए. ऐसे में इन उपायों को अपनाकर खांसी-ज़ुकाम से तुरंत छुटकारा पाया जा सकता है. आइये जानते है बिस्तार से :-

बच्चों को खांसी-ज़ुकाम से छुटकारा दिलाने के कुछ घरेलू नुस्ख़े:-

नवजात शिशु को शहद चटाने से बच्चे को ठंड नहीं लगेगी.

रात में सोते समय बच्चे के नाक, कान और माथे पर तुलसी का रस मलें

शिशु के सोने वाली जगह के आस-पास कपड़े की पोटली में प्याज़ को कुचल कर बांध कर रख दें.

कुनकुने पानी में नीम की पत्तियां उबालकर शिशु के पुरे शरीर में स्पंज करें.

नहलाने से पहले शहद पर नींबू का रस निचोड़कर बच्चे की छाती पर मलें. यह बच्चे को सर्दी से बचाने के लिए कवच की तरह काम करेगा.

बच्चों को खांसी-ज़ुकाम से बचाने के अन्य घरेलू उपाय :-

जिस कमरे में बच्चा सोता हो वहां खिड़कियां बंद न रखें, न ही अंगीठी या हीटर का प्रयोग करें.

नवजात शिशु के शरीर पर हल्के हाथों से राई के तेल की मालिश करके कम से कम कपड़े पहनाकर सुबह के समय गुलाबी धूप में थोड़ी देर सुलाएं. इससे बच्चे को कभी भी सर्दी नहीं होगी और न कभी न्यूमोनिया होगा.