बच्चे घर की रौनक होते है,अगर ये बीमार हो जाते है तो घर की रौनक कम हो जाती है. हमेशा बच्चे खेलने की वजह से बीमार पड़ जाते हैं। बच्चों को सर्दी, जुकाम, बुखार, संक्रमण, पेट दर्द, पेट खराब जैसे बीमारीओं का खतरा बना रहता है। बच्चों को हमेशा हंसते खेलते और स्वस्थ रखने के लिए कुछ आसान तरीके अपनाना फायदेमंद है।आइये जानते है विस्तार से।
बच्चों को स्वस्थ रखने के आसान तरीके:-
बच्चों को नियमित बाथरूम की आदत डाले :-
बच्चों को सुबह और शाम दो वक्त बाथरूम करने की आदत डालें। कुछ बच्चे केवल एक वक्त शौच करते हैं। जिससे विभिन्न बीमारियों की होने का खतरा बना रहता हैं। जैसे पेट दर्द, अपचन, भूख कम लगना, सरदर्द, थोड़ा सा चलने में भी थक जाना आदि लक्षण हैं। पेट साफ रखने से कई तरह की बीमारियां दूर रहती हैं।
बच्चों के सोने और जागने की प्रक्रिया पर ध्यान देना:-
बच्चों को सुबह जल्दी उठने की आदत डालनी चाहिए।बच्चों को देर रात तक टी.बी., कम्प्यूटर, मोबाईल से दूर रखे । देर रात तक जागने से बच्चों में चिड़चिड़ापन, अपचन, थकावट, मस्तिष्क कमजोर, शरीरिक ग्रोथ में रूकावट, अनिन्द्रा रोग जैसे कई समस्या हो सकते हैं। बच्चों की शारीरिक और मांसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए 8 घण्टे की नींद बहुत जरूरी है।
बच्चों को रोजाना ब्रश की आदत डालें:-
बच्चों को सुबह उठकर ब्रश करने की आदत डालें। और रात्रि भोजन के बाद भी ब्रश जरूर करवायें। एक शोध के अनुसार सुबह उठकर और रात्रि सोने से पहले ब्रश करने से कई रोग हमेशा दूर रहते है। ब्रश करने से दांतों में फंसें भोजन अंश में जमा कीटाणु बैक्टीरियां का सफाया हो जाता है। बच्चों के मुंह में हर समय हजारों बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। जोकि लार, सांस के साथ शरीर के अंदर प्रवेश करते हैं। इसलिए बच्चों कुछ भी खिलाने, पिलाने से पहले पहले हाथों मुंह की सफाई जरूर करवायें।
साफ सफाई का ध्यान :-
खेलकूद क्रीड़ा से आने के बाद तुरन्त बच्चों के हाथ पांव मुंह एंटी बैक्टीरियल साबुन से धुलवायें। साफ सफाई होने के बाद ही बच्चों की खाने पीने की चीजें दें। अकसर कई तरह के कीटाणु बैक्टीरिया बच्चों के हाथों पैरों पर चिपके रहते हैं। बिना साफ सफाई के हानिकारक कीटाणु दूषित हाथों के माध्यम से भोजन के साथ पेट में पहुंच जाते हैं। जिससे बच्चों को विभिन्न बीमारियां जकड़ लेती है।
फिजिकल एक्टिविटी है बहुत ही जरूरी :-
बच्चों को कम्प्यूटर, मोबाईल, टैब, डिजिटल गेम्स दूर रखे । ज्यादा देर तक स्क्रीन पर देखते रहने से आंखों की नजर कमजोर होती है। और साथ ही डिजिटल शरीर अंगों को सैकड़ों दुष्प्रभाव डालती है। बच्चों को आउटडोर गेम्स जैसे दौड़-भाग, रस्सीकूद, बैडमिंटन, साईकिलिंग आदि तरह के शरीरिक क्रीड़ा रोज करवायें। कई बच्चें घर में ही कम्प्यूटर, मोबाईल, टैब, डिजिटल गेम्स में व्यस्थ रहते हैं। इसलिए बच्चों की सही शरीरिक और मांसिक ग्रोथ के लिए फिजिकल एक्टिविटी बहुत ही जरूरी है।
पौष्टिक आहार दे :-
बच्चों को फास्टफूड़, ठंड़ा पेय, सोड़ा पेय विभिन्न तरह के जंकफूड़ खाने से बचायें। जंकफूड़, फास्टफूड़ एक तरह से अन्हेल्दी भोजन में आता है। जिसे हम प्लास्टिक फूड्स भी कह सकते हैं। घर बना सात्विक भोजन, फलों का जूस ही बच्चों को खिलाएं-पिलाएं। बच्चों को जंकफूड़, फास्टफूड़, तलीभुनी चीजें और बाहर के दूषित खाने से बचायें। बच्चों के खाने में फल, फल रस, पत्तेदार सब्जियां, दालें, दूध, नट्स एंव संतुलित पौष्टिक आहार बच्चों की डाईट में शामिल करें।
नाखूनों की सफाई :-
साप्ताह में 1-2 बार बच्चों के नाखून जरूर काटें। नाखूनों में मैल, गंद, बैक्टीरिया, कई तरह की कीटाणु मौजूद होते हैं। जोकि भोजन के साथ पेट में आसानी से चले जाते हैं। अकसर बच्चों के नाखून वयस्कों से अधिक तेजी से बढ़ते हैं। बढ़े हुए नाखूनों में अकसर सबसे ज्यादा गंदगी जमी रहती है।
यह भी पढ़ें:-
Immunity को बढ़ाने और समर्थन देने के लिए यहां पांच प्राकृतिक तरीके दिए गए हैं