इंटरव्यू के दौरान लापता लेडीज की डायरेक्टर किरण राव ने महिलाओं को चुप ना रहने की सलाह दी

किरण राव जो की लापता लेडीज की डायरेक्टर है  और आप ये भी जानते है की वो अभिनेता आमिर खान की एक्स वाइफ भी रह चुकी है। किरण राव से एक इंटरव्यू के दौरान कुछ बातचीत हुई जिसमे उन्होंने शादी और औरतों के बीच में घुटन भरे हुए रिश्ते के बारे में बताया। अपनी बातचीत के जरिए वो  महिलाओं को ये संदेश देना चाहती थी को चुप रहना आपके लिए सही नहीं है। उन्होंने ने अपने  बारे में भी शेयर करते हुए कहा कि वो खुद के बल पर जीना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने तलाक का फैसला ले लिया।

जैसा की हम सभी को पता है की साल 2021 में अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने अपनी 15 साल की शादी को खत्म करने का निर्णय लिया था एयरबिस्के बड़ दोनों अलग हो गए थे। हालांकि सेपरेट होने के बाद भी दोनों ही अपने रिश्ते में सम्मान की जगह बनाई रखी। इनका बेटे आजाद की  परवरिश इन दोनो ने मिलकर एक साथ की है। ये आज ही  एक-दूसरे का साथ देते हैं, किसी भी त्योहार होने पर ये एक साथ इकट्ठा होते हैं।

किरण राव अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर चर्चा में है। जोकि आजकल फिल्म का प्रमोशन करते दिखाई दे रहे है।देखा जाए तो तलाक के बाद आमिर और किरण अच्छे दोस्त बन गए , किरण ने बताया कि उनके लिए अपने तलाक को सार्वजनिक करना क्यों महत्वपूर्ण था और आजाद को लाइमलाइट से दूर रखने के पीछे क्या कारण था।

उनका कहना है की हैं, ‘मेरा बहुत अच्छा समय लिया, इसलिए मुझे इसके बारे में कोई चिंता नहीं हुई। उनके अनुसार अभिनेता आमिर और मैं बहुत मजबूत थे और हम दोनों के बीच मजबूत रिश्ता है। ये दोनो ही एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और एक-दूसरे से बहुत प्यार भी करते हैं। और तलाक को लेकर उन्हें किसी तरह को कोई  टेंशन नहीं है।

यह भी पढ़े:अगर आप रात में से सोने से पहले खाएँगे खजूर तो होंगे अनगिनत फायदे