थलपति विजय के लिए साल 2023 काफी लकी रहा है. वरिसु को मिली सुपर सक्सेस के बाद एक्टर की हालिया रिलीज़ लियो ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. 64.8 करोड़ के कलेक्शन के साथ लियो ने दमदार ओपनिंग की थी. इसके बाद पहले हफ्ते में फिल्म ने जमकर कमाई की और दूसरे हफ्ते में एंट्री करते ही इसने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.
हालांकि दूसरे हफ्ते के मंडे से फिल्म का कलेक्शन हर दिन घट रहा है. चलिए यहां जानते हैं रिलीज के 15वें दिन लियो ने कितना कारोबार किया है?थलपति विजय स्टारर लियो का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से धुंआधार कारोबार किया है और ये फिल्म अब 300 करोड़ ये ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते में ऐसा लग रहा है कि फिल्म का चार्म खत्म हो रहा और इसी के साथ इसकीकमाई का ग्राफ भी हर दिन गिरता जा रहा है.
आलम ये है कि अब लियो 5 करोड़ से भी कम कलेक्शन कर रही है.वैसे लियो की कमाई में दूसरे मंडे से गिरावट शुरू हुई थी. जहां सेकंड संडे को फिल्म ने 16.55 करोड़ की दमदार कमआई की थी तो वहीं दूसरे सोमवार फिल्म के कारोबार में 73.11 फीसदी की गिरावट आई और ये 4.45 करोड़ रुपये ही कमाई सरी. इसके बाद दूसरे मंगलवार फिल्म का कलेक्शन और घट गया इसने महज 3.5 करोड़ रुपये ही कमाए. दूसरे बुधवार लियो की कमाई 3.55 करोड़ रुपये रही.
वहीं अब विजय की फिल्म की रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.रिपोर्ट के मुताबिक लियो ने दूसरे गुरुवार महज 2.90 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके बाद लियो की 15 दिनों की कुल कमाई अब 317.85 करोड़ रुपये हो गई है. थलपति विजय स्टारर फिल्म लियो भारतीय और कॉलीवुड बॉक्स ऑफिस दोनों पर सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई हैं.
लोकेश कनगराज की फिल्म भारत में टॉप बीस ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में भी शामिल हो गई है. वहीं इस फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन वर्ल्डवाइड कुल 553.7 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया. लियो फिलहाल, रजनीकांत की जेलर के 605 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोडऩे के लिए तैयार है. हालांकि फिल्म के कलेक्शन में लगातार हो रही गिरावट से इसका जेलर का रिकॉर्ड तोडऩा मुश्किल लग रहा है. हालांकि मेकर्स को फिल्म के कलेक्शन में इस वीकेंड पर फिर बड़े उछाल की उम्मीद है.