Google डाउन होने के कारण, यूजर्स को गूगल इस्तेमाल करने में आ रही है दिक्कत

सबसे फेमस सर्च इंजन Google पूरी दुनिया में डाउन चल रहा है. यूजर्स को गूगल उपयोग करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस समय गूगल की सर्विसेज उपयोग करने में बहुत प्रॉब्लम आ रही हैं. तो आइये जानते है कि आखिर दिग्गज कंपनी गूगल को आउटेज का सामना क्यों करना पड़ रहा है.

यहां जानें कि किन देशों में गूगल नहीं चल पा रहा है और कितने यूजर्स को गूगल एक्सेस में प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है. डाउलडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक इन देशों में गूगल ठप्प हो गया है.

इन देशों में डाउन है गूगल

सूत्रों के अनुसार, अमेरिका और ब्रिटेन के कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर गूगल आउटेज की शिकायत की हैं. लोगों को गूगल उपयोग करने पर 502 एरर शो हो रहा है. डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के करीब 300 यूजर्स ने गूगल आउटेज के बारे में कम्प्लेन की है. वहीं भारत में सबसे ज्यादा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के यूजर्स को गूगल आउटेज का सामना करना पड़ा.

गूगल चलाने में प्रॉब्लम

दुनिया के कुछ देशों के 70 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट तक नहीं पहुंच पाने की शिकायत की है. वहीं 23 प्रतिशत यूजर्स को गूगल सर्च में प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है. लगभग 7 प्रतिशत यूजर्स गूगल पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं. जैसा कि ऊपर बताया कि कुछ लोगों को गूगल उपयोग करने पर 502 एरर शो हो रहा है तो नीचे पढ़ें कि आखिर ये 502 एरर क्या होता है.

502 Error क्या है

502 बैड गेटवे एरर होता है जो कि एक HTTP स्टेटस कोड है. ये शो करता है कि सर्वर प्रॉक्सी या रिमोट सर्वर की तरह एक्ट कर रहा है जो कि अपस्ट्रीम सर्वर से कनेक्ट नहीं हो पा रहा है. ये एरर टेंपरेरी इशू, जैसे DNS प्रॉब्लम्स या सर्वर-साइड कोड में एरर के कारण हो सकती है.

फिलहाल गूगल के तरफ से इस पर कोई अपडेट नहीं आया है, संभावना है कि ये आउटेज जल्दी ठीक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

NTA ने नवोदय विद्यालय समिति में विभिन्न गैर-शिक्षण पदों पर आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है, यहां करे आवेदन