गौतम बुद्ध नगर जिले में विभिन्न जगहों से पुलिस ने मादक पदार्थ और अवैध हथियार बरामद किए हैं तथा इस संबंध में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सेक्टर 63 के थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि मंगलवार रात को गश्त के दौरान पुलिस ने एक सूचना के आधार पर ननकू नामक युवक के पास से 1.2 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, सूरजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को गश्त पर निकले उप निरीक्षक आलोक कुमार ने एक सूचना के आधार पर दीपक तथा जितेंद्र को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 40 पव्वा अवैध शराब बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि ये लोग काफी दिनों से अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में लिप्त थे। जेवर थाना क्षेत्र के खुर्जा अंडरपास के निकट आबकारी विभाग ने एक व्यक्ति के पास से अवैध शराब बरामद की जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह ने एक सूचना के आधार पर खुर्जा अंडरपास के पास से आशु नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 25 पाउच देशी शराब बरामद हुई है। वहीं, सेक्टर 58 में दो युवकों के पास से 45 पव्वा अवैध शराब बरामद की गई है। आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य मामले में सेक्टर 58 पुलिस ने जोगेंद्र नामक व्यक्ति के पास से 40 पव्वे शराब बरामद किए और उसे गिरफ्तार कर लिया।
सेक्टर 24 में पुलिस ने बुधवार सुबह लूटपाट के इरादे से घूम रहे एक बदमाश को धर दबोचा और उसके पास से चाकू बरामद की। सेक्टर 24 के थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक निशांत मलिक ने सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से लूटपाट करने की फिराक में घूम रहे विकास कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास चाकू थी। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश को पूर्व में भी गिरफ्तार किया जा चुका था और उसके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
वहीं फेज वन थाना क्षेत्र में भी बीती रात को पुलिस ने गश्त के दौरान सुभाष जोशी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो इलाके में चोरी के इरादे से घूम रहा था। आरोपी के पास से चाकू बरामद की गई है।