बड़ती गर्मी के असर को कम करने के लिए हम बहुत से उपाय इस्तेमाल करते है अपने आहार के जरिए हम चाहे तो इसके गर्मी के बढ़ते प्रभाव को कम कर सकते है। इसमें से हम ने कर रहे है कुछ हाइड्रेटिंग और कूलिंग इफेक्ट की जो है खीरा और पुदीने का जूस यह एक ऐसा जूस है जिसका सेवन कुछ खास होता है। खीरा व पुदीना का जूस गर्मी के प्रभाव को कम करने में मदद करता है। शरीर को अंदर से ठंडक पहुंचाता है।
खीरा का इस्तेमाल गर्मी के मौसम में हम सभी को करना चाहिए ताकि उससे शरीर में पानी की कमी नही पाती है। खीरे का सेवन गर्मी के साथ डिहाइड्रेशन से भी बचाता हैं खीरे का जूस में सोडियम व पोटेशियम पाया जाता है जोकि इसकी की कमी को पूरा करता है। प्रतिदिन खीरे व पुदीना का जूस पीने से मोटापा भी घटता है और स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। इनमें कैलोरी की मात्रा नही होती है।
हाइड्रेट के लिए है जरुरी
जैसा की खीरे में लगभग 95% तक पानी पाया जाता है जिसके सेवन से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। इसकी सहायता से सभी टॉक्सिक पदार्थ शरीर से बाहर निकल पाते है। यह शरीर को हाइड्रेशन प्रदान करता है, पोषण देने में भी सहायता करता है। खीरे में पानी की मात्रा अधिक होती है जिससे शरीर में बचे विषैले पदार्थ को बाहर निकालने में मदद मिलती है।
त्वचा को रिजुवनेट करता है
खीरा पोटेशियम और विटामिन ई का एक समृद्ध स्रोत है, जो आपकी त्वचा के लिए बेहद खास होते हैं। खीरे के जूस को पीने के साथ साथ आप इसे अपनी त्वचा पर भी अप्लाई कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल आंखों की सूजन और आंखों के चारों ओर नजर आने वाले काले घेरे को कम करने में सहायता करता है। वहीं दाग-धब्बों को कम करते हुए त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। खीरे में मौजूद प्रॉपर्टीज त्वचा को साफ करने और पोर्स को खोलने में मदद करती हैं। वहीं इसके इस्तेमाल से त्वचा को सनबर्न से राहत मिलती है और सनटैन दूर होता है
पाचन के लिए भी है फायदेमंद
खीरा को फाइबर का अच्छा स्रोत माना जाता है इसमें पानी की अच्छी मात्रा उपस्थित होती है जो की पाचन के लिए सहायक होती है। पाचन क्रिया को नियमित रहने खीरे के पाए जाने वाले इनसोल्युबल फाइबर हमारे शरीर में भोजन को आसानी से पचने में मदद करता है। इस सीजन में खीरे का सेवन पेट से जुड़ी समस्या जैसे गैस्ट्राइटिस, एसिडिटी, अल्सर और कब्ज जैसी सभी पाचन संबंधी समस्याओं से राहत में सहायता करता है।
यह भी पढ़े:अगर आप भी ज्यादा कॉफी पीने के है शौक़ीन, तो जान ले इसके नुकशान