रेंट पर लिया गया पुराना AC कही घर में ना करा दे ब्लास्ट! लगाने से पहले जांच कर लें ये चीजें

गर्मी से छुटकारा पाने में AC करता है सहायता लेकिन नया एसी खरीदने का बजट ना होने के कारण पुराना AC Rent पर ले रहे हैं? तो आपको बस थोड़ा अलर्ट रहने की आवश्यकता है क्योंकि इन दिनों कई जगहों पर एसी ब्लास्ट के मामले सामने आ रहे हैं. पुराना एसी खरीदते समय एक छोटी सी लापरवाही भी बड़ा नुकसान करा सकती है और देखते ही देखते इसमें धमाका हो सकता है.

आप भी अगर AC Rent पर लेने का सोच रहे हैं तो आज हम आप लोगों को बताएंगे कि पुराना एसी लेते समय आखिर कौन-कौन सी चीजों को ध्यान में रखना चाहिए.

रेफ्रिजरेंट लीक होने के कारण

एसी में धमाके के पीछे की एक बड़ी वजह रेफ्रिजरेंट लीक होना भी है. अब आप लोगों के भी दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर रेफ्रिजरेंट क्या है? रेफ्रिजरेंट उस गैस को कहा जाता है जो रूम में कूलिंग करने का काम करती है, अगर एसी की सर्विसिंग सही समय पर नहीं हुई तो रेफ्रिजरेंट (उर्फ गैस) लीक होने लगती है और अगर गैस इलेक्ट्रिक स्पार्क के संपर्क में आई तो आग भी लग सकती है.

खराब मेंटेनेंस के कारण

पुराना एसी तो हम लोग घर में लगवा लेते हैं, लेकिन क्या पता कि एसी की सही समय पर सर्विसिंग और मेंटेनेंस हो भी रही थी या नहीं. खराब मेंटेनेंस के कारण से एसी में लगे फिल्टर में धूल जमने लगती है जिस वजह कसे फिल्टर पर दवाब पड़ता है और कंप्रेसर भी लोड बढ़ जाता है. यही वजह है कि कंप्रेसर में धमाका होने का खतरा भी बढ़ने लगता है. जिस भी व्यक्ति से आप पुराना एसी रेंट पर ले रहे हैं उनसे ये जरूर लिखवा लें कि लास्ट सर्विस कब हुई थी और अब अगली कब होनी है, समय पर एसी की सर्विसिंग कराते रहें.

पुराना एसी भी हो सकता है वजह

एसी की भी एक लाइफ है, अगर एसी 9 या 10 साल से भी पुराना हो गया है तो ऐसे एसी को रेंट पर लेने से बचें. दुकानदार तो आपको एसी दे देगा, लेकिन ज्यादा पुराना एसी लेने के दो नुकसान हैं, पहला तो ऐसा एसी बिजली की ज्यादा खपत करेगा और दूसरा जितना पुराना एसी होगा उसके पार्ट्स खराब होने का खतरा भी उतना ही ज्यादा होगा जिस वजह से एसी फटने की संभावना ज्यादा होती है.

यह भी पढ़ें:

हाई यूरिक एसिड इन सब्जियों का सेवन कभी न करे, आइए जानते हैं नुकसान