बेजान त्वचा आपकी खूबसूरती न बिगाड़ें, अपनाएं ये आसान टिप्स

अगर आपकी त्वचा खूबसूरत है तो आप भी खूबसूरत दिखते हैं। कई बार रूखी और बेजान त्वचा के कारण आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार ऐसा अत्यधिक त्वचा उत्पादों के इस्तेमाल के कारण भी होता है, जिसके कारण आपकी त्वचा अपनी प्राकृतिक नमी खो देती है। बदलते मौसम के साथ त्वचा की चमक कम होने लगती है और त्वचा रूखी, बेजान हो जाती है और अपनी चमक खो देती है। अपनी त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाने के लिए कॉस्मेटिक्स की जगह कुछ आसान घरेलू उपायों का इस्तेमाल करें।

चिरौंजी और दूध- अगर आपको ड्राई स्किन की परेशानी है, तो दूध में बडा चम्मच चिरौंची आधे घण्टे तक भिगो कर रखें। इसका पेस्ट बनाएं और आंखों के आसपास की जगह को छोड कर चेहरे व गर्दन पर लगा कर 20 मिनट तक रखें। गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। कुछ हफ्तों तक इसे नियमित यूज करें और असर देखें।

पपीता फेस पैक और स्क्रब- पपीते का पैक बनाने के लिए पपीते के बीज निकाल कर 2-3 स्लाइस काट लें। अब इनके टुकड़े करके इन्हें मिक्सी में ब्लैंड कर लें। अब इसमें 1/2 कप दही मिलाएं। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाकर रखें। उसके बाद चेहरा धो लें। इस पैक को लगाने से आपको ठंडक महसूस होगी तथा आपकी थकान कम होगी। पपीते के गूदे में पुदीने को पीस लें और ध्यान रखें कि पपीते के बीज भी साथ में ही रहें। इसके बीज स्क्रबिंग का काम करेंगे और पपीता बैक्टीरिया को रोकता है। इससे आपकी स्किन क्लीन और शाइन करने लगेगी।

केला और मक्खन- ताजा केला लीजिये और इसको पीस कर चिकना पेस्ट बना लीजिये। अब पिसे हुए केले में उतनी ही मात्रा में मक्खन मिलायें। मक्खन के बजाय आप स्किम्ड दूध क्रीम भी ले सकते हैं। अच्छी तरह से दोनों सामग्री मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर सभी तरफ अच्छे से लगा लीजिये। मक्खन या स्किम्ड दूध क्रीम त्वचा के लिए प्राकृतिक मॉश्चराइजर है और सूखी त्वचा से बचाता है। इस पैक में केला त्वचा में नमी बनाये रखता है।

बादाम तेल और मिल्क पाउडर का फेसपैक- बादाम तेल त्वचा की सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है। रूखी त्‍वचा से बचने के लिये इसे मिल्क पाउडर के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए बादाम तेल और मिल्‍क पाउडर को बराबर मात्रा में मिला कर फेसपैक तैयार कर लें। इसे उंगली की सहायता से चेहरे पर एकसार लगाएं। कुछ मिनट सूखने के बाद धो लें। इसे लगाने से चेहरे पर ग्‍लो आता है और चेहरे पर नमी भी आती है।

त्वचा का खयाल- त्वचा को साफ रखने के लिए बेसन व चोकर में थोड़ा सा तेल मिलाकर इस्‍तेमाल करें। यह सूखी त्‍वचा को साफ रखने को सबसे पुराना व अच्छा घरेलू उपाय है। लेकिन जिन लोगों का काम बिना साबुन के नहीं चलता है, उनको ऐसे साबुन का प्रयोग करना चाहिए जिसमें जैतून का तेल, जोजोबा का तेल और ऐलावेरा हो ताकि त्वचा को पौष्टिक तत्व मिल सकें।

यह भी पढ़ें:

मुंहासे चेहरे पर ही ज्यादा क्यों होते है,जानिए इससे बचने के लिए 6 जरूरी बातें