Smartphone ने हमारी जिंदगी में इस तरह जगह बना ली है की हम उसको एक मिनट भी दूर रखें अनागी चाहते है। दिन पर दिन स्मार्टफोन के इस्तेमाल का एडिक्शन बढ़ता ही जा रहा है आज ये इतना ज्यादा बढ़ गया है की कुछ लोग अपने साथ फोन को हर जगह साथ लेकर जाते है अब मोबाइल फोन को टॉयलेट में लेकर जाने वालों को संख्या भी बढ़ती जा रही है। वहीं फोन का इस्तेमाल इस तरह से कारण आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकता है,
एक्सपर्ट्स की मानें तो जिन लोग की आदत अपने मोबाइल फोन को टॉयलेट में लेजाकर इस्तेमाल करने की आदत होती है उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समायों को झेलना पड़ सकता है।टॉयलेट यूज करते समय फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इन नुकसान के बारे में अवश्य पता होना चाहिए आइए जानते है,
अगर आप टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करते है तो इसका आपकी हेल्थ पर सीधा ही बुरा असर पड़ता है. यहां बहुत सारे कीटाणु पहले से ही पनपते हैं जिसकी वजह से टॉयलेट सीट और आसपास की एरिया में हर जगह ये बैक्टीरिया होते हैं. अब अगर आप अपना फोन ले जाते हैं टॉयलेट में लेजाकर इस्तेमाल करते है तो इससे आपके स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव पड़ता है
यूरीन की छीटें पूरे टॉयलेट सीट पर रहती है इसमें कई दिनों तक रहती हैं. और यह ड्रॉपलेट्स तीन फीट तक पहुंच जाती हैं. जब आप फ्लशिंग करते है तो इससे ये droplets और दूर तक जा सकता है. ये आपके मोबाइल फोन तक भी पहुंच सकती है इस जगह कई बैक्टीरिया होते हैं, जो कि फैल जाते हैं, अपने फोन को टॉयलेट में ले जाना खतरनाक साबित हो सकता है.
किसी पब्लिक टॉयलेट का यूज करने से इंजेक्शन का खतरा बढ़ जाता है अगर आप किसी चीज को छूते हैं तो ये बैक्टीरिया आपके हाथ से चिपक जाते है और हमको नजर नही आते है। बैक्टीरिया की चपेट में आने से, कई बीमारियों का शिकार भी हो सकते हैं, इस वजह से डायरिया, बुखार जैसी अन्य बीमारियां का खतरा बढ़ जाता हैं.
बवासीर
अब फोन लेकर बैठने के चक्कर में हट देर तक वाशरूम में बैठे रह जाते है वॉशरूम में लंबे समय तक बैठने के कारण शरीर में बवासीर की समस्या उत्पन्न हो जाती है। और फिर ये आपकी आदत में शामिल हो जाता है। इस वजह से एनल के आसपास की नसों में सूजन आ जाती है और बवासीर का कारण बन जाती है।आपकी ये आदत है आपके जानलेवा साबित हो सकती है तो आज ही इसे छोड़ने मैं ही समझदारी है,
यह भी पढ़े:पसीने की बदबू से परेशान होकर आप भी करते है परफ्यूम और डिओड्रेंट का इस्तेमाल तो हो जाए सावधान