जो मछलियां आपको मसाज का मजा देती हैं और आपकी त्वचा को निखारती हैं, वही फिश स्पा आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। इन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. फिश स्पा लेने से आप सोरायसिस, एक्जिमा और एड्स जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।
आज के समय में लोग सुंदर और खूबसूरत दिखने के लिए तमाम तरह के ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं लोग खूबसूरती बढ़ाने के लिए तमाम तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट का भी सहारा लेते हैं। परफेक्ट लुक के लिए लाखों रूपए ब्यूटी ट्रीटमेंट पर खर्च कर देते हैं। स्पा और ब्यूटी पार्लर में फेसिअल, वैक्सिंग से लेकर पेडिक्योर जैसे ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते हैं। आज के समय में फिश पेडिक्योर या फिश स्पा बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। मॉल से लेकर स्पा तक हर जगह आपको इसका ऑप्शन दिख जाएगा। लेकिन दुनिया के कई देशों में फिश स्पा (Fish Spa in Hindi) बैन भी है। फिश पेडिक्योर दरअसल एक मसाज की तरह है, जिसको लेकर कहा जाता है कि यह आपको मानसिक रूप से रिलैक्स भी करने का काम करता है। लेकिन फिश स्पा कराने से आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार भी हो सकते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं फिश स्पा या फिश पेडिक्योर कराने के नुकसान।
फिश स्पा के नुकसान-खूबसूरत दिखने और रिलैक्सेशन के लिए लोग फिश स्पा का इस्तेमाल करते हैं। फिश स्पा एक तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिसे लोग त्वचा को मुलायम और बेहतर बनाने तथा पैरों को खूबसूरत दिखाने के लिए करते हैं। इस स्पा में आपको अपने पैरों को पानी से भरे टैंक में रखना होता है। इस टैंक में मछलियाँ हैं।ऐसा कहा जाता है कि इस टैंक में मौजूद मछलियाँ आपके पैरों की मृत त्वचा को खाती हैं और त्वचा को मुलायम और एक्सफोलिएट करने का काम करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से आपको गंभीर नुकसान का भी खतरा रहता है। फिश स्पा के कारण आप त्वचा संबंधी कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।
फिश स्पा कराने के नुकसान इस प्रकार हैं-
1. बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा-फिश स्पा करने से आप सोरायसिस, एक्जिमा और एड्स जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। अगर इन बीमारियों से संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद मछली आपको काट ले तो आपके इन बीमारियों से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है।
2. त्वचा संक्रमण का खतरा-फिश स्पा करने से स्किन इंफेक्शन का भी खतरा रहता है. टैंक में मौजूद मछलियों के साथ कई तरह के बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। अगर आप इन बैक्टीरिया के संपर्क में आते हैं तो आपको भी संक्रमण का खतरा रहता है। यही कारण है कि अमेरिका और कनाडा समेत दुनिया के कई देशों में फिश स्पा पर प्रतिबंध है।
3. त्वचा की रंगत बिगड़ने का खतरा-फिश स्पा करने से आपकी त्वचा का रंग भी खराब हो सकता है. अगर पेडीक्योर ठीक से न किया जाए तो आपकी त्वचा रूखी हो सकती है। इसके कारण आपकी त्वचा ऊबड़-खाबड़ और असमान हो सकती है।
4. नाखून खराब होने का खतरा- फिश स्पा के दौरान आपके अंगूठे और नाखून खराब हो सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि टैंक में मौजूद मछलियां आपके नाखून काट लेती हैं. इसकी वजह से आपके नाखून खराब हो सकते हैं.
फिश स्पा या फिश पेडीक्योर करवाना बहुत ही अनहाइजीनिक माना जाता है। टैंक में मौजूद पानी की सफाई न करने से कई बीमारियों का खतरा रहता है। फिश स्पा लेते समय अगर आपको मछलियों के कारण अपनी त्वचा पर दर्द या तनाव महसूस हो तो तुरंत अपने पैर बाहर निकाल लें। इसके अलावा अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है या घायल त्वचा है तो इस तरह के स्पा से बचें, इससे आपको संक्रमण हो सकता है।
यह भी पढ़े: