भारत के कई कॉरपोरेट घरानों में फूट पड़ गई है।अब इसी कड़ी में एक और बिजनेस परिवार का बंटवारा होने जा रहा है. 127 साल पुराने गोदरेज परिवार में संपत्ति के बंटवारे को लेकर समझौता हो गया है। साबुन से लेकर लॉकर तक बनाने वाली कंपनी गोदरेज ग्रुप का बंटवारा होने जा रहा है। गोदरेज परिवार ने 127 साल पुराने समूह को दो हिस्सों में बांटने का समझौता किया है। इसके तहत एक हिस्सा आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर को जबकि दूसरा चचेरे भाई जमशेद और बहन स्मिता को मिलेगा। एक समय की बात है,जब दो भाइयों ने 2 लाख करोड़ रुपये के कारोबार की नींव रखी थी।
हर परिवार में संपत्ति और पैसों का बंटवारा आम बात है लेकिन जब देश के दिग्गज कारोबारी परिवारों में यह बंटवारा होता है तो सुर्खियां बन जाती है. भारत के कई कॉरपोरेट घरानों में बंटवारे हुए हैं. अब इस कड़ी में एक और बिजनेस फैमिली में बंटवारा होने जा रहा है. 127 साल पुराने गोदरेज फैमिली में संपत्तियों के विभाजन को लेकर सहमति बन गई है. गोदरेज ग्रुप ने स्टॉक एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया है कि सूत्रों ने कहा कि यह बंटवारा शेयरों के हस्तांतरण के जरिये किया गया है न कि मूल्य के जरिये. भारतीय शेयर बाजार में गोदरेज समूह की 5 कंपनियां लिस्टेड हैं. इनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज एग्रोवेट और एस्टेक लाइफसाइंसेज शामिल है. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सूचीबद्ध कंपनियों में सबसे बड़ी है, जिसका बाजार पूंजीकरण 30 अप्रैल तक 1.26 लाख करोड़ रुपये है. वहीं, इन सभी कंपनियों का ज्वाइंट मार्केट कैप 200000 करोड़ से ज्यादा है.
वितरण में किसे क्या मिलेगा?
30 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंज के साथ साझा किए गए समझौते के मुताबिक, गोदरेज परिवार ने अपने बिजनेस ग्रुप को दो हिस्सों में बांटने का समझौता किया है। इस फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट (एफएसए) में कहा गया है, “परिवार के विभिन्न सदस्यों के बीच आपसी सम्मान, सद्भावना, सौहार्द और सद्भाव बनाए रखने के लिए एक समझौता हुआ है, जिस पर सभी ने सहमति जताई है।”
चचेरे भाइयों का भी हिस्सा
संपत्ति को लेकर यह बंटवारा दो पारिवारिक शाखाओं के बीच हुआ है. एक तरफ हैं आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर और दूसरी तरफ हैं उनके चचेरे भाई जमशेद गोदरेज और स्मिता गोदरेज कृष्णा। इस पारिवारिक समझौता समझौते में आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर को गोदरेज इंडस्ट्रीज का अधिकार मिल गया है, जिसमें 5 सूचीबद्ध कंपनियां हैं। वहीं, जमशेद और स्मिता को मुंबई में गैर-सूचीबद्ध कंपनियों और सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति के साथ एक बड़ा भूखंड भी मिल रहा है।
गोदरेज ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप
गोदरेज इंडस्ट्री- 32,000 करोड़
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स- 1,26,000 करोड़
गोदरेज प्रॉपर्टीज- 73,000 करोड़
गोदरेज एग्रोवेट- 10,000 करोड़
एस्टेक लाइफ साइंसेज- 2500 करोड़
गोदरेज ग्रुप का कारोबारी इतिहास
1897 में स्थापित, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कृषि, रियल एस्टेट, केमिकल और फाइनेंशियल सेक्टर में काम करने वाला समूह है. गोदरेज फैमिली ने एक बयान में कहा कि इस बंटवारे के बाद अब कंपनियों के शेयर होल्डिंग पैटर्न में बदलाव हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
गर्मियों में मिलने वाली इस खुशबूदार पत्ती को खाली पेट चबाएं, शाम तक ब्लड शुगर कम हो जाएगा