अपने 39वें जन्मदिन के मौके पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. कार्तिक ने आज यानी 1 जून को अपने जन्मदिन के मौके पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लाल रंग का इमोजी पोस्ट किया और कैप्शन लिखा, ‘यह आधिकारिक है. उन्होंने रिटायरमेंट नोट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में कार्तिक के करियर के अहम पलों की तस्वीरें शामिल हैं.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. कार्तिक ने अपने 39वें जन्मदिन के मौके पर रिटायरमेंट की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और एक वीडियो भी जारी किया. कार्तिक ने हाल में आईपीएल को अलविदा कहा था. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में कोच और फैंस सहित फैमिली और पत्नी दीपिका पल्लीकल का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर रेड कलर के इमोजी को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ‘ यह ऑफिशियल है.
बता दे की साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक साल 2007 में टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. उन्होंने हाल में बतौर फिनिशर टीम इंडिया में वापसी की थी. कार्तिक ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से पहले इंटरनेशनल क्रिके में डेब्यू किया था. वह धोनी से पहले और उनके संन्यास के बाद भी खेले. दिनेश कार्तिक ने साथ ही एक 53 सेकेंड का वीडियो जारी किया जिसमें वह टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंंने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. कार्तिक आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. वह 1 जून 2024 को 39 साल के हो गए.
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने लिखा, ‘मेरे माता-पिता इन सभी वर्षों में मेरी ताकत और समर्थन के स्तंभ रहे हैं। और उनके आशीर्वाद के बिना मैं वह नहीं होता जो मैं हूं। मैं दीपिका का भी बहुत आभारी हूं, जो खुद एक पेशेवर एथलीट हैं और जिन्होंने अक्सर मेरी यात्रा में मेरा साथ देने के लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत की ओर से 26 टेस्ट, 94 वनडे इंटरनेशनल और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 1025 रन बनाए जबकि वनडे में 1752 रन जोड़े. टी20 में उनके नाम 686 रन दर्ज हैं. इस तरह उन्होंने देश की ओर से खेलते हुए 180 मैचों में 3463 रन के साथ विकेट के पीछे 172 शिकार किए.दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 6 अलग अलग फ्रेंचाइजी टीमों की ओर से खेले. उन्होंने 257 मैचों में 4842 रन बनाए जिसमें 22 अर्धशतक शामिल है.
यह भी पढ़ें:
गर्मी के मौसम में इन 6 तरह के फूड्स का सेवन भूलकर भी न करें, बढ़ सकती हैं परेशानियां