टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी अलग ट्रैक देखने को मिल रहा है. नया प्रोमो देखने के बाद फैंस के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि समर की मौत हो गई है. इससे पहले समर और डिंपी अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पूरे परिवार को बताते हैं. जिसके बाद अनुपमा उन्हें गला लगा लेती है.
अनु और अनुज के बीच दरार पैदा करेगी डिंपी
अनुपमा समर के लिए सुरक्षा धागा लेने जाती है लेकिन इससे पहले कि वह उसे धागा बांध पाती, समर घर के लोगों के साथ पार्टी करने के लिए बाहर निकल जाता है. पार्टी से वापिस आने के बाद घर के लोग समर के शव के साथ लौटते हैं. अनुपमा समर के शव को देखकर चौंक जाती है.
समर को देखकर डिंपी, पाखी, बा और किंजल रोने लगती हैं. बाद में वनराज समर की मौत के लिए अनुज को दोषी ठहराता है. इस प्रोमो ने सभी को हैरान कर दिया है. शो में समर जैसे खूबसूरत किरदार के मरने से लोग दुखी हैं.
अनुपमा किसका साथ देगी?
आने वाले एपिसोड में दिखाया गया है कि अब अनु और अनुज के रिश्ते में भी दरार आ जाएगी. साथ ही शो में ये देखने को भी मिलेगा कि क्या अनुपमा अपने बेटे के हत्यारे को कभी माफ करेगी या वह इसके पीछे की असली सच्चाई का पता लगाएगी? शो में आए इस नए ट्विस्ट को देखकर एक बात तो पक्की है कि अनुज और अनु फिर से अलग हो जाएंगे.
नया प्रोमो हर किसी को कर रहा इमोशनल
सीरियल में आए नए ट्रैक को देखकर फैंस का रिएक्शन भी सामने आ रहा है. समर अनुपमा के बहुत करीब था और उसका सबसे बड़ा सहारा था. उसकी मौत का सीन कुछ ऐसा है जिसे फैंस देखना नहीं चाहते. शो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनुपमा अपने बच्चों तोशु, समर, पाखी और छोटी अनु को गले लगाती नजर आ रही हैं. ये वीडियो हर किसी को इमोशनल कर रहा है.
अनुपमा अपने बच्चों के करीब हैं और फैंस नहीं चाहते कि समर मर जाए. वीडियो के कमेंट सेक्शन में वे मेकर्स से इस ट्रैक को हटाने और समर और अनुपमा के साथ ऐसा न करने का बोल रहे हैं. फैंस चाहते हैं कि समर जिंदा रहे.
फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट
एक यूजर ने लिखा, ‘प्लीज यार समर को जिंदा रहने दो, मां का लाडला समर ही है जो हर समय अनुपमा के साथ रहता है’, दूसरे यूजर ने कहा- अनुज पर मां को अलग करने का आरोप है, अब हम फैंस ये सब बर्दाश्त नहीं करेंगे, तीसरे यूजर ने कहा- माया के समय भी आपने यही किया था, इसलिए आप सब मां को खुश रहने दें’.
यह भी पढे –
जानिए,सिर्फ फायदा ही नहीं…नुकसान भी पहुंचाती हैं हरी सब्जियां