लड़का- क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
लड़की- मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?
*************************************************************************************************
80 साल की एक बुज़ुर्ग महिला ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई।
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज- वो कैसे ?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं।
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।
*************************************************************************************************
पति- तुम मुझे बात-बात में अपनी मां के पास जाने की धमकी देती हो, क्या अच्छी बात है ?
पत्नी- ठीक है, अब मैंने जाने का इरादा छोड़ दिया है मां को यहीं बुला लूगीं…
*************************************************************************************************
एक बनिया अपनी अंतिम सांसें ले रहा था,
बनिया- मेरी बीवी कहां है ?
बीवी- मैं यहां हूं,
बनिया- मेरी बेटी कहां है?
बेटी- पापा मैं यहां हूं,
बनिया- मेरा बेटा कहां है?
बेटा- मैं भी यहां पर हूं पापा,
बनिया- सालों तुम सब यही हो तो दुकान पर कौन है…