डायबिटीज के मरीजों को रोज पीना चाहिए ये मेथी वाला ‘हेल्दी ड्रिंक’, नहीं लगाने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर

आजकल खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को तरह-तरह की बीमारियां लग रही हैं. इन बीमारियों में सबसे आम बीमारी डायबिटीज है, जिनका शिकार इन दिनों युवा भी तेजी से हो रहे हैं. भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसे पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता. हालांकि अपने खानपान में सुधार करके इसे कंट्रोल में जरूर लाया जा सकता है. डायबिटीज के मरीजों को अपने खानपान और लाइफस्टाइल को हेल्दी रखना चाहिए, क्योंकि शुगर स्पाइक के कारण शरीर में कई बीमारियों के पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है.

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आज हम आपको एक ऐसी कारगर ड्रिंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पीने के बाद आप आसानी से अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रख पाएंगे.

रोजाना खाली पेट पिएं ये ड्रिंक
‘मेथी का पानी’…ये डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. सिर्फ डायबिटीज ही नहीं, मेथी का पानी कोलेस्ट्रॉल, कमजोर इम्यूनिटी, कमजोर बाल और त्वचा से जुड़ी दिक्कत सहित कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है. अगर आप डायबिटीज के मरीज तो आपको रोजाना सुबह मेथी के पानी का खाली पेट सेवन करना चाहिए. मेथी में आयरन, मैंगनीज और मिनरल्स की अच्छी खासी मात्रा होती है. यही वजह है कि ये डायबिटीज के मरीजों को फायदा पहुंचा सकता है.

कैसे करें सेवन?
मेथी के दानों को पानी में रातभर के लिए भिगोकर रख दें. फिर सुबह पानी को छानकर पी लें. ऐसा रोजाना करने से आपके ब्लड शुगर का लेवल नीचे आ जाएगा और कई शारीरिक समस्याएं भी दूर हो जाएंगी.

मेथी का पानी पीने के कई फायदे
शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मददगार है.
कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल कर सकता है.
बालों को हेल्दी रख सकता है.
इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है.
स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिला सकता है.
वजन घटाने में हेल्प कर सकता है.
ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं में दूध को बढ़ावा देता है.
पीरियड्स के दर्द से राहत प्रदान करता है.

यह भी पढे –

 

एक टिकट पर एक फ्री ऑफर का भी जवान को नहीं हुआ फायदा, नहीं बढ़ी फिल्म की कमाई