प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार राज्यों के विकास से देश के विकास के मंत्र पर चलती है।उन्होंने कहा कि अगर देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, तो इससे निवेशकों का आत्मविश्वास मजबूत होगा, जिससे प्रदेश में निवेश करने के लिए निवेशक भी प्रोत्साहित होंगे। महाराष्ट्र में ऊर्जा, रेल और रोड से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ये बातें कहीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 3-4 दिनों से पूरी दुनिया में भारत के तीव्र आर्थिक विकास की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा, “समस्त विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जिसका पिछली तिमाही विकास दर 8.4 फीसद रहा है। इस तीव्र गति के साथ भारत दुनिया की एक बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा। इसका मतलब हुआ कि इससे तेलंगाना की अर्थव्यवस्था में भी तेजी देखने को मिलेगी।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि आगामी पांच वर्षों में देश के विकास को और ज्यादा गति मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 25 करोड़ से भी ज्यादा लोग देश में गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और यह सब कुछ केंद्र सरकार की उन कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत हो पाया है, जो कि केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए थे।गौरतलब है कि तेलंगाना राज्य के गठन को 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता ने विकास के मोर्चे पर जो भी सपने देखे हैं, उसे पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि देश के काम करने का तरीका बदल चुका है, जिसे तेलंगाना के लोग भी नोटिस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले तेलंगाना की उपेक्षा की जाती थी, जिसकी वजह से यहां के लोगों को काफी जूझना पड़ता था। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के विकास के लिए पिछले 10 वर्षों में सर्वाधिक बजट खर्च किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे लिए विकास का मतलब गरीबों, दलितों वंचितों और जनजातियों का विकास है।”
तेलंगाना के गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और पर्यटन और संस्कृति मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 56 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास रखते हुए कहा कि ये परियोजनाएं तेलंगाना और अन्य प्रदेशों के लिए विकास का नया अध्याय लिखेंगी।
उन्होंने पेद्दापल्ली में एनटीपीसी की 800 मेगावाट की तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना (यूनिट-2) राष्ट्र को समर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह परियोजना प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता में इजाफा करेगा और राज्य की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा। उन्होंने नव विद्युतीकृत अंबारी-आदिलाबाद-पिंपलखुटी रेल लाइन भी राष्ट्र को समर्पित की।
प्रधानमंत्री ने आदिलाबाद और बेला के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 35 की 33 किलोमीटर लंबी दो-तरफा सड़क चौड़ीकरण और हैदराबाद और भूपालपट्टनम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 163 के चौड़ीकरण की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह परियोजनाएं तेलंगाना और उसके आसपास के क्षेत्र के विकास को जहां एक तरफ नई रफ्तार देगी, वहीं यात्रा में लगने वाले समय को भी बचाएगी। इसके अलावा औद्योगिक गतिविधियों और पर्यटन को नई रफ्तार देगी। रोजगार के नए-नए साधनों का भी सृजन करेगी।