दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामला डाबड़ी इलाके का है। जहां शनिवार शाम दो भाइयों सहित तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। जिनके बंद कमरे में शव मिले। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मृत दोनों भाइयों की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के बरेली के अमित और सोनू के रूप में हुई है। जबकि तीसरे मृत व्यक्ति की पहचान इनके घरेलू सहायक यादराम के रूप में हुई है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने विषाक्त खाना खाने से मौत की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि दोनों सगे भाई बरेली के रहने वाले थे। यहां किराए पर रहकर छोले भटूरे बेचते थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और बंद दरवाजे को खोला, तो तीन लोगों के शव मिले। कमरे में गैस सिलेंडर पर छोले-भठूरे बनाने का सामान रखा था। शराब की बोतल भी कमरे से बरामद हुई है। वहीं, मकान मालिक का कहना है कि उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले दो भाई अमित और सोनू छोले-भठूरे की रेहड़ी लगाते थे।
वहीं, द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त का कहना है कि शनिवार देर शाम करीब छह बजे पुलिस को डाबड़ी थाने के पास एक मकान में तीन लोगों के अचेत पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कमरे से अंगीठी नहीं मिली है। पुलिस ने हत्या या फिर दम घुटने से मौत की बात को खारिज कर दिया है। पुलिस ने विषाक्त खाना खाने से मौत की आशंका जताई है। पुलिस अधिकारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही है।