कहा जा रहा है कि चीनी कंपनी ओप्पो एक नए फ्लैगशिप टैबलेट ओप्पो पैड 3 पर काम कर रही है, जिसे ग्लोबल मार्केट में वनप्लस पैड 2 के नाम से रीब्रांड किया जा सकता है। अब प्रसिद्ध टिपस्टर अब जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने खुलासा किया है कि इन दोनों प्रोडक्ट के लॉन्च को पोस्टपोन कर दिया गया है साथ ही कई IoT प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग भी आगे बढ़ा दी गई है। ऐसा क्यों हुआ है, यह अभी क्लीयर नहीं है।
गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, पोस्टपोन किए गए प्रोडक्ट्स में Oppo Pad 3 और OnePlus Pad शामिल हैं, जिन्हें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से पैक किया गया है। इनके अलावा OnePlus Watch, Enco X3 ईयरफोन और OnePlus Buds 3 के नए कलर ऑप्शन का लॉन्च भी पोस्टपोन किया गया है।पोस्टपोन की वजह अभी साफ नहीं है, क्योंकि यह खबर काफी दिनों से आ रही थी कि Oppo Pad 3 को अगले महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा। Oppo Pad 3 में 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह 144 हर्त्ज रिफ्रेश रेट के साथ 3K रेजॉलूशन (3000 x 2120 पिक्सल्स) की पेशकश करेगा। डिस्प्ले में 900 निट्स की ब्राइटनैस दी जा सकती है।
Oppo Pad 3 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की बात थी। उसके साथ 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। कहा जाता है कि टैब में 9,510mAh की बैटरी दी जाएगी, जोकि 67W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। नया टैब एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलेगा जिस पर कलरओएस की लेयर होगी।इससे पहले डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया था कि Pad 3 में स्लीक डिजाइन के साथ मेटल बॉडी दी जाएगी। 13 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा इसमें हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
शानदार डिस्प्ले के साथ फोन की कीमत 15 हजार से भी कम, साथ में 2 कैमरे और शानदार चार्जिंग