28 अगस्त 1961 के दिन मुंबई में जन्मे दीपक तिजोरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहते थे, जिसके चलते पढ़ाई खत्म करते ही थिएटर ग्रुप जॉइन कर लिया. इसी ग्रुप में वह आशुतोष गोवारिकर, विपुल शाह और आमिर खान से मिले तो उनके करियर की गाड़ी चल निकली. बर्थडे स्पेशल में हम आपको दीपक तिजोरी की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
ऐसा रहा दीपक का करियर
दीपक तिजोरी के करियर की शुरुआत फिल्म तेरा नाम मेरा नाम से हुई थी. इसके बाद वह क्रोध, आशिकी, दिल है कि मानता नहीं, सड़क, खिलाड़ी, बेटा, जो जीता वही सिकंदर, अंजाम, फरेब, खामोश…खौफ की रात, दो लफ्जों की कहानी, आशिकी गुलाम, नाजायज, बादशाह जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी नजर आए. इसके बावजूद उन्हें वह मुकाम नहीं मिला, जिसके वह तलबगार थे. दरअसल, बेहतरीन फिल्मों में भी काम करने के बाद उनकी इमेज सपोर्टिंग कैरेक्टर की बनी रही.
कामयाबी की तिजोरी नहीं खोल पाए दीपक
दीपक को अपने करियर में हीरो बनने का भी मौका मिला था. उन्होंने साल 1993 के दौरान फिल्म पहला नशा से बतौर हीरो डेब्यू किया. आमिर खान, शाहरुख खान, पूजा भट्ट और रवीना टंडन जैसे दिग्गज सितारों से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पानी नहीं मांग पाई. इसके बाद उन्हें हीरो बनने का मौका दोबारा नहीं मिल पाया. इसके बाद उन्होंने निर्देशन की दुनिया में भी कदम रखा और टॉम डिक एंड हैरी, खामोशी- खौफ की एक रात फिल्में बनाईं, लेकिन ये भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकीं.
दूसरे की बीवी संग गुजारे 20 साल
दीपक तिजोरी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रह चुके हैं. दरअसल, दीपक और उनकी पत्नी शिवानी तोमर के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी. शिवानी ने दीपक पर दूसरी औरतों के साथ अफेयर करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनके तलाक की अटकलें तेज हो गई थीं. स्पॉटब्वॉय में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, जब दीपक ने अपनी पत्नी के खिलाफ एक्शन लेने के लिए काउंसलर हायर किया, तब उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी शिवानी ने अपने पहले पति से उस वक्त तक तलाक नहीं लिया था. इसके बाद यह चर्चा आम हो गई कि दीपक 20 साल से जिस महिला को अपनी पत्नी मान रहे थे, वह कानूनी रूप से दूसरे की पत्नी थी.
यह भी पढे –
Whatsapp पर बिना नाम के भी ग्रुप क्रिएट कर सकेंगे यूजर्स,जानिए कैसे